अभिकर्ताओं के हितों के लिए लियाफी का संघर्ष जारी
अभिकर्ताओं के हितों के लिए लियाफी का संघर्ष जारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा जं.- ''अभिकर्ताओं के हितों के लिए लियाफी पिछले 55 वर्षो से संघर्ष करती आ रही है, इसी संघर्ष के परिणामस्वरूप देश के जीवन बीमा अभिकर्ताओं को कई सौगाते मिली है जिसमें ग्रुप इंश्योरेंस मेडीक्लेम क्बल सदस्यता संबंधी हित लाभ शामिल है।


अभिकर्ताओं की ग्रेज्युटी राशि में बढ़ौत्री का प्रस्ताव भी एल.आई.सी. बोर्ड द्वारा पास करके भारत सरकार को भेजा जा चुका है। आगे भी लियाफी का संघर्ष जारी रहेगा।'' उक्त उद्गार लाईफ इंश्योरेंस एजेन्ट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रणवीर शर्मा ने नागदा में सम्पन्न हुए अभिकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किए।


इसे भी पढ़ें :- मां-बेटी मिलकर चला रही थीं सेक्स रैकेट, वाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेज तय करती थीं ग्राहक, पर्दाफाश


इस संबंध में जानकारी देते हुए लियाफी  नागदा शाखा के अध्यक्ष विजय मजूमदार व सचिव प्रमोदसिंह चैहान ने बतलाया कि मण्डलस्तरीय अभिकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि लियाफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर शर्मा(आगरा) थे। विशिष्ट अतिथि लियाफी क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सईद खान (भोपाल) व प्रदीप रावत (भोपाल) थे। 


इसे भी पढ़ें :- नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर को, बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण में होंगे समझौते


कार्यक्रम की अध्यक्षता लियाफी इन्दौर मण्डल कौंसिल के अध्यक्ष प्रफुल्ल शर्मा(नागदा) ने की। विशेष अतिथि के रूप में लियाफी इन्दौर मण्डल संरक्षक महेन्द्र छाजेड़ (रतलाम) भोपाल मण्डल लियाफी अध्यक्ष एस.डी. शर्मा लियाफी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोहरसिंह किरार(बुरहानपुर) लियाफी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य संजय दुबे (आगरा) राजेन्द्र राठौर(भोपाल) उपस्थित थे।


इसे भी पढ़ें :- लियाफी इन्दौर मण्डल कौंसिल के चुनाव में प्रफुल्ल शर्मा अध्यक्ष व संदीप पाठक सचिव चुने गए


कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत लियाफी इन्दौर मण्डल उपाध्यक्ष दीपक पंवार (धार), सेवकराम मोहनानी (बुरहानपुर), सहसचिव पी.एन. राय (महू), उमेश पाण्डेय (नागदा), संजय व्यास (नागदा), हुकुमचंद सुन्दरेला(इन्दौर), श्रीमती अंजना चैरसिया(उज्जैन), श्रीमती आरती खरे (उज्जैन), विजय अग्रवाल(उज्जैन), शरद चतुर्वेदी (रतलाम), संतोष जायसवाल (देवास), विजय मजुमदार, बृजमोहन गुप्ता आदि अभिकर्ताओं ने किया।


इसे भी पढ़ें :- रेत का अवैध उत्खनन रोकने एसडीएम गोरखपुर ने बंद कराया रास्ता


स्वागत भाषण नरेन्द्र गांधी व श्याम माहेश्वरी ने दिया। लियाफी इन्दौर मण्डल कोषाध्यक्ष राजेश डागरे (उज्जैन) ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सचिवीय प्रतिवेदन मण्डल सचिव संदीप पाठक ने प्रस्तुत किया।


इस अवसर पर दिनेश देशलेहरा (इन्दौर), डाॅ. प्रकाश पाटील (बुरहानपुर), राजेन्द्र देवराय (बड़वानी), हेमंत कुमरावत (खरगोन), के. सी. जैन (इन्दौर), कैलाश कुमावत (उज्जैन), दीपक पंवार (धार), शरद चतुर्वेदी (रतलाम), प्रवीण जायसवाल(इन्दौर), राजकुमार पामेचा(मंदसौर), विपिन चैरडिया(जावरा), गणेश काले(इन्दौर), संतोष जायसवाल(देवास), कमल गोयल(नीमच) सहित विभिन्न शाखाओं से आए प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन लियाफी नागदा के अध्यक्ष विजय मजुमदार व सचिव प्रमोद सिंह चैहान ने किया  व आभार लियाफी नागदा के कोषाध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा ने व्यक्त किया।


Popular posts
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image