बड़ी खबर : खनिज मद की राशि का गमन करने वाले सरपंचों को पद से करें पृथक : कलेक्टर
बड़ी खबर : जिला सिंगरौली खनिज मद की राशि का गमन करने वाले सरपंचों को पद से करें पृथक

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 



6 वर्षों तक नहीं लड़ सकेंगे पंचायतों का चुनाव



सिंगरौली. 4 नवंबर 2019 समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि ऐसे सरपंच जिन्हें खनिज मद से विकास कार्य करने हेतु राशि आवंटित की गई थी |


किंतु सरपंचों द्वारा राशि आहरण करने के बावजूद भी अपने पंचायतों से प्रस्तावित कार्यों में नहीं कराया गया ऐसे सरपंचों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध धारा 40 के तहत कार्रवाई कर उन्हें पद से पृथक किया जाए


इसे भी पढ़ें :- अंधी हत्या का खुलासा : महिला ने परेशान होकर 35 हजार रूपये की सुपारी देकर करायी थी हत्या


साथ ही उन सरपंचों को पंचायत चुनाव हेतु आयोग्य घोषित करने की कार्रवाई की जाए


कलेक्टर के द्वारा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई साथी निर्देश दिया गया कि समस्त विभाग जिनके अधिनस्थ निर्माण कार्य संचालित हैं फोन निर्माण कार्यों की जानकारी दी में पोर्टल पर दर्ज करें


इसे भी पढ़ें :- ऐसे जल्लादों को क्या सज़ा दी जाये : इस खूबसूरत मासूम नवजात बच्ची परित्यक्त अवस्था में खेत में फेंका


दिव्यांगों को 50% कीराये में मिलेगी छूट


बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि समस्त वाहनों में ऐसे दिव्यांग जिनका यूडी आईडी कार्ड बना है उन्हें 50% किराए में छूट दिलाए जाने की कार्रवाई करें वहीं जिन दिव्यांगों को अभी तक यू डी कार्ड नहीं बना है शीघ्र ही उनका कार्ड बनवाकर वितरण करने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग तथा मुख्य स्वास्थ्य किस अधिकारी को दिया गया।


इसे भी पढ़ें :- पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर इस बार शॉर्ट स्कर्ट में नजर आई, फिर फोटो वायरल, तस्वीर देखकर चौंक जाएंगे आप