चमत्कारी पेड़ को छूते ही छूमन्तर हो रही बीमारियां, रातों-रात वायरल हो गया महुआ पेड़, हजारों की संख्या में पहुच रहे लोगों
चमत्कारी पेड़ को छूते ही छूमन्तर हो रही बीमारियां, रातों-रात वायरल हो गया महुआ पेड़, हजारों की संख्या में पहुच रहे लोगों

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770



  • 21वी सदी पर अंधविश्वास हुआ हावी

  • चमत्कारी पेड़ को छूते ही छूमन्तर हो रही बीमारियां

  • रातों-रात वायरल हो गया महुआ पेड़ का चमत्कार

  • हजारों की संख्या में पहुचे लोगों ने चमत्कार की बात कही


जबलपुर. अब तक आपने भगवान की प्रतिमाओं से दूध निकला, पानी पीना सहित अन्य चमत्कार देखें होंगे। लेकिन आपने कभी किसी पेड़ को छूते ही सारे रोगो से मुक्ति मिलते हुए देखा है। जी हां...अगर नहीं देखा होगा हम आपको बतातें है कि यह सही है एक पेड़ को छूते ही मिंटो में आपकी बीमारी ठीक होती है।


इसे भी पढ़ें :- प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी प्रेमी संग करती थी अय्याशी, पति के समझने के बाद भी नहीं मानी फिर एक दिन पति ने पत्नी के प्रेमी की कर दी हत्या


इस चमत्कार के बारे में पता चलते ही यहां हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ रही है। लोगो का मानना है कि इसे छूने मात्र से बड़ी से बड़ी बीमारियां छूमंतर हो जाती है। खास तौर पर हडि़्यों का दर्द तो तुरंत ही दूर हो जाते हैं। यही कारण है कि इसे छूने के लिए हर दिन शहर सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।


वीडियो खबर 



 


इसे भी पढ़ें :- पति की मौत के 3 साल बाद गर्भवती हो गई विधवा, फिर सामने आई ऐसी सच्चाई


होसंगाबाद के बाद अब जबलपुर के बरगी में भी महुआ के पेड़ का चमत्कार देखने को मिल रहा है जहाँ कई दिनों से लोगो का हुजूम लगा हुआ है वहीं लोगों का दाबा है कि पेड़ के दर्शन और पेड़ से लिपट लेने से उनकी सारी बीमारिया ढीक हो रही है जिसके चलते पूरे क्षेत्र में यह खबर हवा की तरह फैल गई और हजारों की संख्या में लोग पेड़ के पास पहुँच रहे है
बीओ:- लोगों पर अंधविश्वास किस तरह हावी है.


इसे भी पढ़ें :- युवती को 5 लाख रूपये की मांग कर चरित्र हनन की धमकी, युवक के विरूद्ध अपराध दर्ज


ये बानगी कुछ दिनों से देखने को मिल रही है जहाँ जबलपुर के बरगी क्षेत्र लोढ़ी ग्राम में भी महुआ के पेड़ के चमत्कार की खबर से लोगों का पेड़ के पास ता ता लगा हुआ है वहीं कुछ लोग इससे बीमारी ढीक होने का भी दाबा कर रहे है हजारो की संख्या में लोग इस पेड़ के पास पहुँच रहे है इसके बाद भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं किये गए है


इसे भी पढ़ें :- टॉप ब्रांडेड कंपनी dr. Fixit और सर्वो का नकली इंजेन आयल बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, बीजेपी पार्षद के संरक्षण में चल रहा था अवैध कारोबार