दिव्यांगों को स्वावलंबी बनाने कारगर प्रयास किए जाए- कमिश्नर श्री शर्मा


TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


सागर . दिव्यांगों को स्वावलंबी बनाने कारगर प्रयास किए जाएं। उनका कौशल उन्नयन किया जाए। विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में उनके प्रकरण बनाकर स्वीकृत किए जाएं। शिविरों के माध्यम से विकलांगों के लिए उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध कराने एवं ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। संभाग में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए निर्माण एजेन्सियों को श्रमिकों के लिए लायसेंस लेना अनिवार्य होगा उक्त निर्देश कमिश्नर श्री आनंद कुमार शर्मा ने विभिन्न विभागों की सोमवार को आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण, उद्योग विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग के संभागीय अधिकारी मौजूद थे।


    समीक्षा बैठक में कमिश्नर श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदारों व निर्माण एजेन्सियों को श्रमिकों के लायसेंस लेना अनिवार्य होगा। ऐसा देखने में आ रहा है कुछ निर्माण एजेन्सी बीच में ही निर्माण कार्य छोड़कर चली जाती है। जिससे श्रमिकों का पारिश्रमिक मिलने में दिक्कत और विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। लायसेंस लेने से श्रमिको का भविष्य सुरक्षित होगा।


    कमिश्नर श्री शर्मा ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योग विभाग द्वारा लगाए जाने वाले उद्योग मेलों के साथ निःशक्तजनों के शिविर भी रखे जाएं। सामाजिक न्याय विभाग एवं उद्योग विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर दिव्यांग एवं उद्योग मेले एवं शिविरों का आयोजन कर दिव्यांग एवं बेरोजगारों को हर संभव मदद प्रदान करने के निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा करते हुए सीएम हेल्पलाईन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में जो नगरीय निकाय बी ग्रेड में है उनको तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किए जाए।


उन्होंने कहा कि ई-नगर पालिका की स्थिति संतोषजनक न होने पर भी मुख्य नगर पलिका आधिकारियों को भी कारण बताओं नोटिस जारी किए जाए। स्वचालित भवन निर्माण स्वीकृति के आवेदनों तथा प्रधानमंत्री आवास पर भी चर्चा की। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की समीक्षा करते हुए प्रदूषण का 150 से 180 इंडेक्स रहने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह संभाग के नागरिकों को जागरूक रहने का ही नतीजा है कि दीपावली के दिन भी प्रदूषण का इंडेक्स 180 पर स्थिर रहा। उद्योग विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, स्वरोजगार योजना एवं आर्थिक कल्याण योजनाओं की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिले के जिला व्यापार उद्योग केन्द के महाप्रबंधकों को पर कारण बताओ नोटिस जारी किए।


    उन्होंने सागर में संचालित घरौंदा संस्था का विगत दिवस निरीक्षण करने पर पाया कि वहां रहने वाले मानसिक दिव्यांगों के लिए चिकित्सा सेवा की आवश्यकता है। कमिश्नर ने सीएमएचओ सागर को निर्देशित किया कि सप्ताह में एक दिवस दवाईयों के साथ चिकित्सक की सेवाएं उपलब्ध कराएं।


Popular posts
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image