नायाब तहसीलदार उप तहसील बेलगहना को ज्ञापन ग्रामीणों के द्वारा
नायाब तहसीलदार उप तहसील बेलगहना को ज्ञापन ग्रामीणों के द्वारा

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़. ग्राम पंचायत बेलगहना के लोग उप तहसील  बेलगहना में उपस्थित होकर विविध उद्देश सहकारी सभा शाखा बेलगहना की रजिस्टर्ड भूमि खसरा नंबर 134 बटा एक पर भू माफियाओं द्वारा पुराने बने मकान को तोड़कर वह पेड़ काट कर कब्जा करते हुए उस पर अवैध निर्माण कर लिया गया है.


जिसकी शिकायत समिति के पदाधिकारियों द्वारा आपके समक्ष दिनांक 6:11 2019 करते हुए स्थगन आदेश की मांग की किंतु अधीनस्थ न्यायालय उप तहसील बेलगहना के स्थगन नहीं जारी करने से सेठ का निर्माण कर लिया गया जिसका हम सभी ग्रामीण विरोध व निंदा करते हुए उक्त अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग करते हैं



बेलगहना में एक सरकारी बैंक की आवश्यकता है किंतु जगह नहीं होने के कारण बैंक स्वीकृतिनहीं हो पा रहा है हमें 116 बटे चार रकबा 4 डिसमिल तथा 134 बटा 1 रकबा 18 डिसमिल  को खाली कराकर सरकारी समिति को कब्जा दिलाया जाए आज उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ से अधिक है प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही के चलते भू माफियाओं ने कब्जा कर निर्माण कार्य कर लिया है


उक्त घटना से आम जनता में रोष व्याप्त है यदि उक्त मामले में त्वरित निर्णय लेकर तारीख पर तारीख दिया गया तो होने वाली अप्रिय घटना के लिए शासन और प्रशासन जवाबदार होगी लोगों ने मांग किया है विविध उद्देश सहकारी सभा शाखा बेलगहना कि 22 डिसमिल भूमि से कब्जा हटवा कर शासकीय रिकॉर्ड में सेवा सहकारी समिति को भूमि स्वामी के रूप में दर्ज कराने की मांग की


Popular posts
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव के घर आयकर विभाग की रैड, निकला 100 करोड़ कैश व 25 किलो सोना
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
कोराना पॉजिटिव शव के साथ ही कर डाला घिनौना खेल, भोपाल के तहसीलदार का अमानवीय चेहरा सामने आया, यह धरती का भगवान नहीं, खलनायक निकला
Image
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image