नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( एनसीएल ) के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( एनसीएल ) के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 


सिंगरौली. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री अनिल कुमार झा को कंपनी मुख्यालय में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) के जवानों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।


इस अवसर पर एनसीएल के पूर्व सीएमडी श्री वी. के. सिंह, श्री टी. के. नाग एवं श्री बी. आर. रेड्डी, मौजूदा एनसीएल सीएमडी श्री पी॰ के॰ सिन्हा, निदेशक ( तकनीकी/संचालन ) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक ( वित्त एवं कार्मिक ) श्री नाग नाथ ठाकुर, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव, जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे एवं श्री मुन्नीलाल यादव और सीएमओएआई महासचिव श्री सर्वेश सिंह उपस्थित थे।


इसे भी पढ़ें :- टॉप ब्रांडेड कंपनी dr. Fixit और सर्वो का नकली इंजेन आयल बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, बीजेपी पार्षद के संरक्षण में चल रहा था अवैध कारोबार


इसके बाद सीआईएल सीएमडी श्री अनिल कुमार झा की अगुवाई में एनसीएल सीएमडी एवं निदेशक मंडल सहित कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रोज सुबह कंपनी काम-काज से पहले होने वाली प्रार्थना में भाग लिया।


इसे भी पढ़ें :- पति की मौत के 3 साल बाद गर्भवती हो गई विधवा, फिर सामने आई ऐसी सच्चाई


सीआईएल सीएमडी श्री अनिल कुमार झा ने एनसीएल मुख्यालय में लगाए गए भारत की आन-बान-शान तिरंगे के 120 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्र गान का सामूहिक गायन भी किया गया। श्री अनिल कुमार झा के नेतृत्व में एनसीएल मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खनिक प्रतिमा एवं शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।