राफेल डील में दायर पुनर्विचार याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज


नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट राफेल डील पर सरकार को क्लीन चिट देने वाले अपने फैसले पर पुनर्विचार की मांग की गई अर्जी को खारिज कर दिया गया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के एम जोसफ की बैंच ने इस मामले पर 10 मई को सुनवाई पूरी की थी। बैंच ने कहा था कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जाएगा। गौर हो कि 14 दिसंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने 58,000 करोड़ के इस समझौते में कथित अनियमितताओं के खिलाफ जांच का मांग कर रही अर्जी को खारिज कर दिया था


गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी और एक्टिविस्ट वकील प्रशांत भूषण समेत कुछ अन्य की याचिकाओं पर फैसला सुनाएगी जिनमें पिछले साल के 14 दिसंबर के उस फैसले पर पुनर्विचार की मांग की गई है जिसमें फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट से 36 फाइटर विमान खरीदने के मोदी सरकार के राफेल डील को क्लीन चिट दी गई थी।