TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
ग्राम राईतराई थाना पुसौर में रहने वाला उमेश पटेल पिता वीरेंद्र प्रसाद पटेल उम्र 21 साल आज दिनांक 3:11 2019 के सुबह पूंजीपथरा से अपने मोटरसाइकिल पर घर पुसौर आ रहा था कि सुबह करीब 8:20 बजे पूंजीपथरा-रायगढ़ रोड़ पर लाखा स्टार ढाबा के पास ट्रक के चालक द्वारा उमेश पटेल के मोटरसाइकिल को ठोकर मारने पर उमेश सड़क पर गिरकर घायल हो गया था । डायल 112 के माध्यम से कोतवाली राइनो-2 जुटमिल को इवेंट मिलने पर आरक्षक प्रकाश गिरी और कीर्तन यादव (चौकी जूटमिल) ईआरबी वाहन से मौके पर पहुंचे और आहत को ERV वाहन में बिठाकर केजीएच रायगढ़ इलाज के लिए भर्ती कराये।
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, राइनो और फायर ब्रिगेड ने बुझायी आग
आज दिनांक 3:11 2019 के सुबह 8:50 बजे सारंगढ़ राइनो को आगजनी का इवेंट मिला । इवेंट पर सारंगढ़ राइनो बीएसएनएल कॉलोनी सारंगढ़ के लिए रवाना हुई । बीएसएनएल कॉलोनी में रहने वाली नेहा सिंह राजपूत के क्वार्टर में शार्ट सर्किट से आग लगी हुई थी । फायर ब्रिगेड व डायल 112 स्टाफ व आसपास के लोगों ने आग काफी मशक्त के बाद आग को बुझाये ।