उज्जैन महावीर गैस सर्विस एजेंसी पर जिला आपूर्ति खाद्य विभाग का छापा
उज्जैन महावीर गैस सर्विस एजेंसी पर जिला आपूर्ति खाद्य विभाग का छापा

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


उज्जैन । जिला आपूर्ति नियंत्रक एम एल मारू के निर्देश पर एक टीम गठित की गई इस टीम में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविंद्र सिंह सेंगर और समद खान छापा मारने की कार्रवाई करने की आदेश दिए जिला आपूर्ति खाद्य निगम के अधिकारी को सूचना मिली महावीर गैस एजेंसी द्वारा ब्लैक में टंकियों का विक्रय किया जा रहा है


इसे भी पढ़ें :- नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर को, बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण में होंगे समझौते


इसी संबंध में टीम में कार्यरत रविंद्र सिंह सिंगर और समद खान द्वारा ग्राम बुढ़ानिया स्थित गोदाम पर 144 टंकी लेकर गाड़ी पहुंची उसके पीछे पीछे जिला आपूर्ति खाद्य विभाग की टीम भी पहुंच गई 75 टंकी गाड़ी से खाली हो चुकी थी 69 टंकी खाली होना था 


इसे भी पढ़ें :- लियाफी इन्दौर मण्डल कौंसिल के चुनाव में प्रफुल्ल शर्मा अध्यक्ष व संदीप पाठक सचिव चुने गए


की खाद्य विभाग टीम द्वारा पंचनामा बनाकर सीधे देवास रोड स्थित डिवाइन वैली महावीर गैस एजेंसी पर पहुंचकर कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया बताया जा रहा है पूर्व में भी कई बार एजेंसी द्वारा इस प्रकार घोटाले की बड़ी शिकायत आई लेकिन जिला आपूर्ति खाद्य विभाग अधिकारी द्वारा शिकायत को प्रमुखता से लेकर कार्यवाही कर दी


इसे भी पढ़ें :- रेत का अवैध उत्खनन रोकने एसडीएम गोरखपुर ने बंद कराया रास्ता