भू माफिया अशोक गोयल का श्यामला हिल्स क्षेत्र में अवैध रूप से बनाये गये आफिस पर चला बुलडोजर |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल :- दिनांक 24.12.19 , भू माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ सरकार का एक्शन शुरू के तहत नगर निगम, प्रशासन एवं पुलिस द्वारा राजधानी भोपाल के किलोल पार्क के पास स्थित भू माफिया अशोक गोयल जिसके भोपाल शहर के कई थानो मे अवैध रूप से बनाई गई कालोनियो के प्रकरण दर्ज है।
भू माफिया अशोक गोयल के किलोल पार्क, अंगीठी चौराहा प्रोफेसर कालोनी स्थित गोयल बिल्डर नामक अवैध करोडो का आफिस व दुकानो के तोडने की कार्यवाही की इस कार्यवाही मे एसडीएम जमील खान, नगर निगमअपर आयुक्त राजेश राठौर, नगर निगम अधिकारी जडिया जी, शांडिल्य जी, प्रमोद मालवीय, कोतवाली संभाग सीएमपी श्रीमति बिट्टू शर्मा , थाना प्रभारी श्यामलाहिल्स बी.पी. सिंह,सहित बल उपस्थित रहा।