एक्सीडेंट में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत और एक गंभीर घायल |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा । उज्जैन से शादी समारोह में शामिल होकर नागदा जा रहे परिवार की कार से नागदा उन्हेल रोड पर ट्रक से टकरा गई जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मोत होगयी ओर एक महिला गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जानकारी लगते ही उन्हेल पुलिस मौके पर पहुच गयी।
कैसे हुई दुघर्टना
मोके पर प्रत्यक्षदर्शिसरपंच पिपल्या मोलू नासिर द्वरा बताया गया कि नागदा उन्हेल रोड के ग्राम पिपलिया मोलू के पास कार जिसका क्रमांक RJ-09-CB-7056 एक अज्ञात ट्रक के पीछे आकर घुस गई।जिसमें बैठे पांच लोगों की मौके पर मोत होगयी ओर एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसको उन्हेल में डॉ नही होने के कारण उज्जैन जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजी गई है।
इनकी हुई मोके पर मौत
(1) कैलाश पिता गोर्वधन लाल निवासी मिर्ची बाजार उम्र 60 वर्ष, (2) चंद्रकांता पति कैलाश चंद्र उम्र55 वर्ष,(3) गजराज पिता भेरूलाल उम्र37वर्ष निवासी करजू तहसील दलौदा,जिला मंदसौर, (4)तनिष्क पिता गजराज उम्र 3 वर्ष ,(5)आशीष पिता मूलचंद उम्र 24 निवासी करजू, की मौके पर मोत होगयी।
ओर रचना पति गजराज उम्र30 वर्ष गंभीर रूप में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।