मंत्री अकील की पहल पर वक्फ सम्पत्ति बेचने वाले के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज
मंत्री अकील की पहल पर वक्फ सम्पत्ति बेचने वाले के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


भोपाल : पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील की पहल पर होशंगाबाद में वक्फ सम्पत्ति बेचने वाले पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। अवैध विक्रय से वक्फ को लगभग एक हजार करोड़ की क्षति हुई है। 


शेख मोहम्मद फाज़िल साहब मरहूम वाके होशंगाबाद की वक्फ सम्पत्ति को अवैध रूप से विक्रय करने वाले विक्रयकर्ता परिवार के विरुद्ध जिला होशंगाबाद, थाना कोतवाली में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। वक्फ अधिनियम-1995 संशोधित 2013 की धारा-52 (2-ए) के तहत भादवि की धारा-406 एवं 34 के अंतर्गत यह कार्यवाही की गई है। 


इसे भी पढ़ें :- कमलनाथ के युवा मंत्री जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष को लात जूते ठोक कर बाहर निकला, देखें वीडियो


मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड, भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने 30 दिसम्बर को जिला अंतर्गत वक्फ से संबंधित समस्याओं एवं वक्फों का निरीक्षण किया।


इसे भी पढ़ें :- यहां होता है देह व्यापार, अड्डों पर दबिश, 4 नाबालिग सहित 12 लड़किया हिरासत में


निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि वक्फ शेख मोहम्मद फाज़िल साहब मरहूम वाके, होशंगाबाद की वक्फ सम्पत्ति को अवैध रूप से बेचा गया।