TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
अधिमान्य पत्रकार कैलाश सनोलिया जी से मिली जानकारी के अनुशार
नागदा । मप्र शासन के नर्मदाघाटी विकासमंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल के विधानसभा में दिए गए एक जवाब को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने रविवार को एक प्रेसवार्ता में हकीकत को बताया।
शेखावत ने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के ताराकिंत प्रश्न 181 के माध्यम से 8 जूलाई 2019 नर्मदाघाटी विकासंमंत्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल ने यह बताया थाकि ऐसी कोई योजना प्रस्तावित नहीं है। ऐसी स्थिति में प्रश्रों को जवाब नहीं दिया जा सकता। शेखावत ने पत्रकारों को बताया मंत्री ने गलत जवाब दिया। विधायक गुर्जर ने भी गलत तरीके से प्रश्र पूछा इस कारण जनता में यह भ्रांति फैल थी कि योजना स्वीकृत नहीं है।
जबकि उसके बाद तो योजना पर कार्य शुरू तेज गति से अब शुरू हो गया है। उज्जैन से नागदा के बीच पाईप लाईन बिछाने का कार्य तेजगति से चल रहा है। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को इस योजना की स्वीकृति के लिए उन्होंने 26 जून 2014 को शासन को पत्र लिखे थे।
उसके बाद केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संग बैठक कर योजना को मंजूर कराया था। जबकि यह योजना स्वीकृति थी। अब कार्य शुरू होने से सच्चाई सामने आ गई है।
प्रेस वार्ता में मप्र शासन कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, डॉ तेजबहादुरसिंह चौहान, नगरपालिका उपाघ्यक्ष सज्जनसिंह शेखावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, सांसद अनिल फिरोजिया के निजी जनसंपर्क अधिकारी प्रकाश जैन आदि मौजूद थे।