पत्थर के अवैध उत्खनन में लगी दो पोकलेन मशीन जप्त
पत्थर का अवैध उत्खनन करने में प्रयुक्त दो पोकलेन मशीन जप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770


जबलपुर | माफिया के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत आज सोमवार को खनिज विभाग के अमले ने जबलपुर तहसील के ग्राम खुर्सी से पत्थर के अवैध उत्खनन में लगी दो पोकलेन मशीन जप्त की है।         


खनिज निरीक्षक देवेन्द्र पटले के मुताबिक एसडीएम जबलपुर मणिन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज ग्राम खुर्सी में अवैध उत्खनन की सूचना पर आकस्मिक कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान पाया गया कि दो पोकलेन मशीनों से पत्थर का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।


इसे भी पढ़ें :- कमलनाथ के युवा मंत्री जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष को लात जूते ठोक कर बाहर निकला, देखें वीडियो


उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन में प्रयुक्त दोनों पोकलेन मशीनों को जप्त कर तिलवारा थाना के सुपुर्दगी में दे दिया गया है। इनमें से एक पोकलेन मशीन रब्बू यादव की बताई गई है जबकि दूसरी पोकलेन मशीन दुर्गेश यादव की बताई गई। दोनों के खिलाफ अवैध उत्खनन का प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है।


इसे भी पढ़ें :- यहां होता है देह व्यापार, अड्डों पर दबिश, 4 नाबालिग सहित 12 लड़किया हिरासत में