पिकअप से जा टकराई, वृद्ध महिला को आई चोटें, पैर की नस कटने से वृद्ध को उठाकर ERV वाहन से अस्पताल लाये राइनो स्टाफ
पिकअप से जा टकराई, वृद्ध महिला को आई चोटें, पैर की नस कटने से वृद्ध को उठाकर ERV वाहन से अस्पताल लाये राइनो स्टाफ

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


 



ओव्हरटेक करते मोटरसाइकिल पिकअप से जा टकराई वृद्ध महिला को आई चोटें



रायगढ़। जिले में संचालित डायल 112 आपातकालीन सेवा में कार्यरत जवान अपने कर्तव्यों के साथ मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए समाज सेवा का जो कार्य किया जा रहा है उसकी एक अच्छी तस्वीर *छाल राइनो* से प्राप्त हुई है ।


जानकारी के अनुसार आज दिनांक 06.12.2019 के सुबह 10:10 बजे रोड एक्सीडेंट के इवेंट पर *छाल राइनो* में कार्यरत आरक्षक सूरज कुमार साहू, क्रमांक 943 घटनास्थल देऊरमाल के पास पहुंचा ।


मोटरसाइकिल का चालक भुवनेश्वर सिदार पिता अजीत सिदार उम्र 45 वर्ष निवासी कुसुमपाली, ग्राम तरेकेला से कुसुमपाली मोटरसाइकिल के पीछे अपनी मां श्रीमती सुंदरमति उम्र 65 साल को बिठाकर ले जा रहा था कि सुबह करीब 10:00 बजे देऊरमाल के पास भुवनेश्वर सिदार के आगे जा रही पिकअप को ओवरटेक करने के चक्कर में उसकी बाइक पिकअप से जा टकराई और मोटर सायकल अनियंत्रित होने से दोनों सड़क पर गिरे ।


भुनेश्वर सिदार के हाथ में तथा श्रीमती सुंदरमति का पैर का नस कट कर काफी खून बहने लगा, आहिता चलने में असमर्थ थी जिसे आरक्षक सूरज साहू छोटे बच्चे की तरह गोद में उठाकर ERV वाहन में बिठाकर इलाज के लिए सीएचसी छाल ले जाकर भर्ती कराया ।