टैंकर भाड़ा का रुपये हड़पने का पीड़ित ने लगाया बीजेपी के देवसर (सिंगरौली) विधायक पर आरोप, न्याय न मिलने पर 4 दिन बाद पीड़ित कलेक्ट्रेट गेट पर देगा धरना
टैंकर भाड़ा का रुपये हड़पने का पीड़ित ने लगाया बीजेपी के देवसर (सिंगरौली) विधायक पर आरोप, न्याय न मिलने पर 4 दिन बाद पीड़ित कलेक्ट्रेट गेट पर देगा धरना

 


TOC NEWS 


जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 


बैढन (सिंगरौली) सुनील कुमार दुबे पिता - छोटेलाल दुबे ग्राम- गड़हरा थाना बैढन तहसील- सिंगरौली के निवासी हैं


जिन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर कलेक्टर के जनसुनवाई में लिखित में देवसर विधायक- सुभाष रामचरित्र वर्मा के खिलाफ आरोप लगाते हुये कहा कि पानी टैंकर का भाड़ा मजदूरी न मिलने से नाराज परेशान होकर लगभग 3 वर्षो से कई बार शिकायत की है जिसका आज तक टैंकर भाड़ा के रुपये न मिलने के कारण विगत दिवस दिनांक 02/02/2019 को फिर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आवक - जावक शाखा में शिकायत की है अभी तक कोई हल नही निकला है ।


 











टैंकर भाड़ा का रुपये हड़पने का पीड़ित ने लगाया बीजेपी के देवसर (सिंगरौली) विधायक पर आरोप, न्याय न मिलने पर 4 दिन बाद पीड़ित कलेक्ट्रेट गेट पर देगा धरना


वही दिनांक 07/12/2019 के पहले पानी टैंकर का भाड़ा मजदूरी लगभग 29 हजार रुपये आज तक नही मिला है जो दिनांक 08/12/2019 को कलेक्ट्रेट गेट के पास सुनील दुबे धरने पर बैठने को मजबूर है ।


*इनका कहना है*


*देवसर विधायक - सुभाष रामचरित वर्मा का कहना है कि फोन से बात करने पर बताया की उनका पूरा पैसा दे दिया गया है कोई पैसा बकाया नहीं है ।*