TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. शहर के बिरला ग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम अम्लाव्दीया में एक 14 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक ग्राम अम्लाव्दीया क्षेत्र की एक मासूम के साथ उसी के गांव में रहने वाले नाबालिग युवक ने दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है।
क्या है पूरी घटना
26 जनवरी के दिन जब पूरे देश में 71 वें गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाई गई उसी दिन शाम को लगभग 8:00 बजे 14 साल की मासूम हैवानियत का शिकार हो गई। मासूम बच्ची ने अपनी माँ के साथ बिरला ग्राम थाने पर आकर बताया कि मैं पढ़ाई छोड़ कर घर पर ही रहती हूं बीती रात करीब 8:00 बजे शौच के लिए घर से बाहर खाली मैदान में गई थी.
तभी गांव के ही रहने वाले 15 वर्षिय युवक ने मेरा मुंह दबाकर मेरे साथ घिनोना कृत कीया तथा थाने में रिपोर्ट करने या किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी । घटना होने के बाद बच्ची ने घर आकर सारी बात अपनी मां को बताई किन्तु धमकी के डर के कारण रात में थाने पर ना आते हुए सुबह हम थाने पर आए और आकर सारी घटना की जानकारी थाने पर दी ।
इसे भी पढ़ें :- शराब माफिया ने पत्रकार के साथ की मारपीट, थाने में दर्ज कराया अड़ीबाजी का प्रकरण
जिस पर घटना स्थल पर जा कर जाच की गई और नाबालिग युवक पर धारा 376, 506 ,3/4 पास्को अधिनियम में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना में लिया गया । जांच में यह भी पाया गया की पूर्व में भी युवक पर इसी प्रकार के मामले में मारपीट की घटना में थाने पर मामला पंजीबद्ध है।