71 वां गणतन्त्र दिवस शा.बा.उ.मा.वि. नागदा में टीकाकरण जनजागरूकता रैली के साथ उत्साहपूर्वक सम्पन्न
71 वां गणतन्त्र दिवस शा.बा.उ.मा.वि. नागदा में टीकाकरण जनजागरूकता रैली के साथ उत्साहपूर्वक सम्पन्न

TOC NEWS @ www.tocnews.org



ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567




नागदा. शा.बा.उ.मा.वि. नागदा में 71 वां गणतन्त्र दिवस टीकाकरण जनजागरूकता रैली, परेड निरीक्षण,परेड ड्रिल, केडेट्स द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति एवं विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।


जिसमे एन.सी.सी. अधिकारी रीता माहेश्वरी के मार्गदर्शन में एकता और अनुशासन का परिचय देते हुए कैडेट्स द्वारा अत्यंत रोचक परेड ड्रिल का प्रदर्शन किया गया।


इसे भी पढ़ें :- अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट, तीन विदेशी युवतियो सहित चार महिला एवं दो ग्राहक समेत 6 आरोपी संदेहास्पद स्थिति में किये गिरफ्तार


परेड का निरीक्षण प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम तिवारी द्वारा एवं परेड का नेतृत्व सीनियर कमांडर निखिल सुरेश द्वारा किया गया। पाइलिटिंग महेश, विशाल, मदनलाल ने की, प्लाटून कमांडर राहुल गुर्जर एवं अंकित शिवलाल रहें। कार्यक्रम का संचालन क्रीडा अधिकारी के. सी. पुरोहित ने किया।


इसे भी पढ़ें :- नई दुल्हन के साथ खाली पेट सोने गया शौहर, सुबह बिस्तर पर दिखा दिल दहलाने वाला नज़ारा


इसी तारतम्य में भारत सरकार के मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत एन.सी.सी. कैडेटो द्वारा माहेश्वरी के नेतृत्व में टीकाकरण जनजागरूकता रैली भी निकाली। रैली का उद्देश्य जनसाधारण में टीकाकरण के महत्व के प्रति जनजागरूकता लाना.





भारत को पोलियो मुक्त करना, पूरे देश के बच्चों के पूर्ण प्रतिरक्षण कवरेज में वृद्धि करना था। इस अवसर पर समस्त शाला परिवार एवं एन.सी.सी. कैडेटो का उत्साह एवं सहभागिता सराहनीय रही।


इसे भी पढ़ें :- भोपाल स्मार्ट सिटी घोटाले में कलेक्टर छवि भारद्वाज, महापौर सहित कई के खिलाफ जांच शुरू