आम आदमी पार्टी जिला सिंगरौली के पदाधिकारी दिल्ली में, "आप" अरविन्द केजरीवाल को जिताने की अपील



आम आदमी पार्टी जिला सिंगरौली के पदाधिकारी दिल्ली में, "आप" अरविन्द केजरीवाल को जिताने की अपील




TOC NEWS @ www.tocnews.org




जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 





"आप" अरविन्द केजरीवाल को जिताने की अपील





सिंगरौली/ "आप" के लोकसभा प्रभारी(युवा शक्ति) सीधी-सिंगरौली दीपक चंद्र मौर्या के नेतृत्व में आज राजेंद्र नगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी दिल्ली के राष्ट्रीय प्रवक्ता & राजेंद्र नगर विधानसभा प्रत्यासी भाई राघव चड्डा समर्थन में प्रचार करते सिंगरौली के पदाधिकारी जिला मीडिया प्रभारी लाखन सिंह कुशराम , चित्र कुमार सिंह, मंजूला सिंह, ब्रिजकिसोर चतुर्वेदी आदि साथ में सैकड़ों कार्यकर्ता मोहल्ले मोहल्ले में टोली बनाकर डोर टू डोर लोगों से मिलते जुलते राघव चड्डा के पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे हैं और दुबारा "आप" अरविन्द केजरीवाल को जिताने की अपील की।





इस बार की चुनाव बड़ी दिलचस्प की चुनाव है दिल्ली के लोगों में बड़ी उत्साह है पानी ,,बिजली 200 यूनिट ,,स्कूल ,,अस्पताल फ्री ,,वाईफाई फ्री ,,महिलाओं की फ्री यात्रा डीटीसी बस में जैसे सैकड़ों विकास के मॉडल को देखते हुए दिल्ली के लोगों में इस बार काम के नाम पर वोट डाले जाने का अपील की है। साथ ही श्री राघव चड्डा जी ने दीपक चन्द मौर्य जी को कहा कि आप सिंगरौली से दिल्ली आए दिल्ली को बदलने के लिए धन्यवाद दिए , साथ ही दिल्ली में ये नारा दिया।




दिल्ली में तो केजरीवाल ,,, अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल



इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस की कोई भी फाइट में नहीं है ,,एक तरफा आम आदमी पार्टी के लिए लोगों ने मन बना लिया है और जनता में काफी उत्साह है ,कि अरविंद केजरीवाल जी दोबारा दिल्ली के मुख्यमंत्री बने और उनके मॉडल को पूरे देश तक जाए और लागू हों , ताकि हर व्यक्ति गरीब और आमिर किसी को भी इस सुविधा का बेहतर लाभ मिल सकें।





Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
लॉक डाऊन के पांचवें दिन प्रशासन नजर आया एक्शन मूड में, यह कर लें वर्ना होगी कार्यवाही
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image