अपनी ही पार्टी के खिलाफ नागदा कांग्रेस पार्षद अध्यक्ष व कार्यकर्ता ने CSP रत्नाकर को दिया ज्ञापन, यह रही बड़ी वजह
अपनी ही पार्टी के खिलाफ नागदा कांग्रेस पार्षद अध्यक्ष व कार्यकर्ता ने CSP रत्नाकर को दिया ज्ञापन, यह रही बड़ी वजह 

TOC NEWS @ www.tocnews.org



ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567




कॉंग्रेस नेता दिनेश दुबे के साथ बीजेपी मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई थी कुछ दिन पूर्व की मारपीट को लेकर दिया ज्ञापन


नागदा. नागदा कांग्रेस पार्टी के दिनेश दुबे के साथ भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष द्वारा घर मे घुसकर परिवार के साथ अभी कुछ दिन पूर्व मारपीट और पत्थर बाजी की गई थी.


इसे भी पढ़ें :- अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट, तीन विदेशी युवतियो सहित चार महिला एवं दो ग्राहक समेत 6 आरोपी संदेहास्पद स्थिति में किये गिरफ्तार


पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नही कीये जाने से नाराज कोन्ग्रेसीयो ने इसी बात को लेकर नागदा बिड़ला ग्राम मण्डलम अध्यक्ष अजय शर्मा दिनेश दुबे और समस्त कार्यकर्ताओ ने csp कार्यलय पहुँच कर कार्यलय का घेराव भी किया।



 इसे भी पढ़ें :- नई दुल्हन के साथ खाली पेट सोने गया शौहर, सुबह बिस्तर पर दिखा दिल दहलाने वाला नज़ारा




साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ, कलेक्टर सशांक मिश्रा ,sp सचिन अतुलकर , sdm आर,पी वर्मा ,के नाम ज्ञापन सोपा । मंडलम अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि अगर 7 दीन में कोई कार्यवाही नही की जाती है तो जल्द कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेंगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी ।





साथी ही यह भी कहा की किसी भी पार्टी का कोई भी व्यक्ति क्यो ना हो पुलिस थाने मे घुस कर दादागिरी करने वालो पर कार्यवाही होनी चाहिये। चाहे वो व्यक्ति कॉंग्रेस का ही क्यो ना हो।


इसे भी पढ़ें :- भोपाल स्मार्ट सिटी घोटाले में कलेक्टर छवि भारद्वाज, महापौर सहित कई के खिलाफ जांच शुरू