अपराधियों का हौसला बुलंद दुकान में घुस कर तोड़-फोड़ कर व गाली-गलौज के साथ मारपीट कर घायल कर दिया |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली // नीरज गुप्ता 7771822877
बरगवां (सिंगरौली) - मुख्य बाजार बरगवां में अपराधियों का हौसला हुआ बुलंद, गरीब राकेश चंद्र गुप्ता पिता मुन्नी लाल गुप्ता के दुकान में घुस कर हमलावर संतोष गुप्ता पिता स्व. मुरली गुप्ता व उसके बड़े बेटे द्वारा तोड़-फोड़ कर व गाली-गलौज के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया |
बताया जा रहा हैं कि राकेश चंद्र गुप्ता अपने परिवार का पालन-पोषण के लिए गोरबी तिराहे के पास शुभ्भे सिंह के मकान में इलेक्ट्रॉनिक मरम्मद का दुकान खोल इलेक्ट्रॉनिक (टीवी, पंखा, बिजली, इत्यादि) सामान का मरम्मद का कार्य किया करता हैं | पिछले दिनों संतोष गुप्ता अपना इलेक्ट्रॉनिक कांटा बनवाने के लिए दिया गया था | परन्तु इलेक्ट्रॉनिक कांटा इतना खराब था कि बनना मुश्किल नही |
इसे भी पढ़ें :- रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के बेटे ने युवा कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी
जिसकी जानकारी भी दिनांक 10/01/2020 को राकेश चंद्र गुप्ता ने संतोष गुप्ता को बता दिया था | बावजूद इसके संतोष गुप्ता ने अपने बड़े बेटे के साथ मिल कर दिनांक 12/01/2020 को सुबह करीब बजे राकेश चंद्र गुप्ता को उसी के दुकान में हमला कर लहूलुहान कर, दुकान के एक दरवाजा को तोड़ कर दुकान में रखे मदम्मद के लिए आये 14' इंच की 1रंगीन टीवी, डीवीडी 1 पीस, रिसीवर 1 पीस, इन्वर्टर 1 पीस और को चकनाचूर कर नष्ट कर दिया गया |
इसे भी पढ़ें :- फर्जी अंकसूची का मामला गरमाया, शिकायत पर छेडछाड़ व बलात्कार के केस में फ़साने की धमकी
और गल्ला में रखा 2000 रु0 (दो हजार) भी ले गए | जिसकी NCR भी बरगवां थाना में लिखा जा कर फरियादी का मेडिकल करा आश्वासन दिया गया है कि दुकान में आये मरम्मद के लिए नष्ट किये गए इलेक्ट्रॉनिक सामान को विवेचना उपरांत ही मामले में सम्लित किया जाना बताया गया हैं | और हमलावर को जल्द-से-जल्द हिरासत में लिया जाना बताया गया हैं |
इसे भी पढ़ें :- महिला उप अभियंता के विरूद्ध जातिगत गालौच, मारपीट करने की शिकायत पर जुर्म दर्ज