बिरलाग्राम को नागदा सिटी से जोडने वाले रास्ते पर लग जाता हैं जाम
बिरलाग्राम को नागदा सिटी से जोडने वाले रास्ते पर लग जाता हैं जाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567



ग्रेसिम इंडस्ट्री में मालगाड़ी द्वारा कोयले का रैक आता हैं तो लगता हैं जाम



नागदा के ग्रामीण क्षेत्र व बिरला ग्राम को नागदा सिटी से जोड़ने वाले मार्ग में जाम लग जाता जिसकी वजह से निकलने वाले राहगीरो को परेशानीयो का सामना करना पड़ता हैं। नागदा के सबसे बड़े उधोग ग्रेसिम इंडस्ट्रीज में कोयले का रैक पहुँचता हैं तो वहा से निकले वाले राहगीरों को घंटो जाम में खड़े रहना पड़ता हैं।


इसे भी पढ़ें :- ऑपरेशन पवित्र के तहत अपराधियो पर पुलिस की सख्ती, निकला 11 लोगो का जुलुस, यह रही बड़ी वजह


आपको बता दे कि इस मार्ग पर सरकारी अस्पताल से जनसेवा अस्पताल मरीजो को रेफर किया जाता हैं । निकलने वाले कोयले के रैक से लगेने वाले जाम से एम्बुलेंस तक रुक जाती हैं और मरीज की जान तक जाने का खतरा बना रहता हैं दूसरी ओर उद्योगों से निकलने वाले बड़े वाहनो से लोगो की जान का खतरा बना रहता हैं



इसे भी पढ़ें :- मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच टीम द्वारा नागदा के औद्योगिक इकाइयों एवं ग्रामीण क्षेत्र में जांच कर लिये सेम्पल


प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही है उधोगों के अधिकारियों का मोन रहना किसी बड़ी घटना होने को चुनोती देता दिखाई दे रहा है