गणतंत्र दिवस के अवसर पर औद्योगिक शहर नागदा मे निकली तिरंगा यात्रा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर औद्योगिक शहर नागदा मे निकली तिरंगा यात्रा 

TOC NEWS @ www.tocnews.org



ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567




नागदा-26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भवानीसिंह देवडा के नेतृत्व में रेल्वे स्टेशन से तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारो की संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा में डीजे के साथ मोटर साईकिल पर युवाओं ने अपने हाथ में तिरंगे झण्डे के साथ नारे लगाते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई।


यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला, पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह  शेखावत, डाॅ. तेजबहादुरसिंह चैहान, सुल्तानसिंह शेखावत, मण्डल अध्यक्ष सी.एम. अतुल, संदीप व्यास, धर्मेश जायसवाल, अशोक मावर, गोपाल यादव, साधना जैन उपस्थित थे।


इसे भी पढ़ें :- अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट, तीन विदेशी युवतियो सहित चार महिला एवं दो ग्राहक समेत 6 आरोपी संदेहास्पद स्थिति में किये गिरफ्तार


इस अवसर पर पुष्पेन्द्र सोलंकी, त्रिलोक प्रजापत, राहुल जैन, मिलन चैरसिया, कुलदीपसिंह राणावत, शुभम पोरवाल, देवसिंह, लखन टटावत, महेन्द्र उचेनिया, विजयसिंह चैहान, लखन वर्मा, गोलु यादव, विपिन लोदवाल, निलेश प्रजापत, चेतन अमेरिया, अम्बर सोनी, लक्की गुर्जर, विजयसिंह राठौर, आयुष रघुवंशी, शुभम ठाकुर, अंकित सोलंकी, 


इसे भी पढ़ें :- नई दुल्हन के साथ खाली पेट सोने गया शौहर, सुबह बिस्तर पर दिखा दिल दहलाने वाला नज़ारा


गोलु डुलगज, अमित दास बैरागी, सौरभसिंह ठाकुर, किशनसिंह शेखावत, रूपमसिंह ठाकुर, देवेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह, बंटी गुर्जर, राहुल पोरवाल, दिलावरसिंह, मोहित मुंदडा, सुरेश मकवाना, रितिक शर्मा, राजवर्धन डोडिया, भूपेन्द्र वर्मा, राजेन्द्र जायसवाल, सौरभ पाठक, गोपाल चैधरी, रितेश राठौर, पवन प्रजापत, तुषार गोमे, सुभाषसिंह तोमर, अरूण प्रजापत आदि बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।





Popular posts
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव के घर आयकर विभाग की रैड, निकला 100 करोड़ कैश व 25 किलो सोना
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
कोराना पॉजिटिव शव के साथ ही कर डाला घिनौना खेल, भोपाल के तहसीलदार का अमानवीय चेहरा सामने आया, यह धरती का भगवान नहीं, खलनायक निकला
Image
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image