गोसलपुर से हटाये गये शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण 14 ढाबे ध्वस्त
गोसलपुर से हटाये गये शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण 14 ढाबे ध्वस्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770


जबलपुर | जिले की सिहोरा तहसील के अंतर्गत गोसलपुर में आज शनिवार को राजस्व विभाग के अमले द्वारा पुलिस के सहयोग से की गई कार्यवाही में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये 14 ढाबों को जेसीबी और हिताची मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया साथ ही शासकीय भूमि पर कब्जा करने की नियत से बनाये जा रहे 5 मकानों और 21 टपरों को भी हटा दिया गया है।     


तहसीलदार सिहोरा नीता कोरी के मुताबिक एसडीएम सिहोरा गौरव बैनल के निर्देशन में बरनू तिराहा से गांधीग्राम मार्ग पर की गई इस कार्यवाही में करीब साढ़े छह करोड़ रूपये की शासकीय भूमि अतिक्रामकों से मुक्त कराई गई है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही में जिन व्यावसायिक ढाबों को ध्वस्त किया गया वे करीब 14 से 15 हजार वर्गफुट पर कब्जा कर बनाये गये थे।