होमगार्ड कॉलआउट रोटेशन पद्धति समाप्त करने की माँग को लेकर जवानो ने मंत्रि को सौपा ज्ञापान
होमगार्ड कॉलआउट रोटेशन पद्धति समाप्त करने की माँग को लेकर जवानो ने मंत्रि को सौपा ज्ञापान

TOC NEWS @ www.tocnews.org



ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567




नागदा. 23 तारिख को जल आवर्धन योजना का लोकार्पण करने आये मंत्री शुखदेव पाशे को नागदा होमगार्ड के जवानों द्वारा कॉल आउट रोटेशन को खत्म करने को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि 2011 में उच्चतम न्यायालय द्वारा कॉल आउट ड्यूटी रोटेशन को समाप्त कर दिया था। 


इसे भी पढ़ें :- अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट, तीन विदेशी युवतियो सहित चार महिला एवं दो ग्राहक समेत 6 आरोपी संदेहास्पद स्थिति में किये गिरफ्तार


कमलनाथ सरकार ने ये घोषणा की थी की होम गार्ड सेनिको की कॉल आउट ड्यूटी को समाप्त कर दिया जाएगा और समस्त सेनिको को साल भर ड्यूटी करने का वेतनमान मिलेगा किन्तु आज सरकार को 14 महीने हो गए है परन्तु अभी तक कॉल आउट ड्यूटी रोटेशन को समाप्त नही किया गया हैं.


इसे भी पढ़ें :- नई दुल्हन के साथ खाली पेट सोने गया शौहर, सुबह बिस्तर पर दिखा दिल दहलाने वाला नज़ारा






 जिससे अधिकारियों द्वारा अपनी मनमानी कर काल आउट रोटेशन को फरवरी माह में पुनःशुरू करने की मांग कर अधिकारी हमे परेशान करने का प्रयास करते आ रहे हैं जिस को लेकर आज नागदा आये मंत्री शुखदेव पाशे को ज्ञापन सौंप कर अपनी व्यथा सुनाई । और अपने हित मे नियम लागू करने का आश्वासन लिया।


इसे भी पढ़ें :- भोपाल स्मार्ट सिटी घोटाले में कलेक्टर छवि भारद्वाज, महापौर सहित कई के खिलाफ जांच शुरू