खुरई विधानसभा क्षेत्र के बांदरी में मुख्यमंत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
खुरई विधानसभा क्षेत्र के बांदरी में मुख्यमंत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564


आज खुरई विधानसभा क्षेत्र के बांदरी में मुख्यमंत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि खुरई विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक गरीबों के मसीहा श्री अन्नू भैया ने जीतने वाली टीम  बरोदिया को कप इनाम में दिया बांदरी क्रिकेट टीम उपविजेता रही अनु भैया के स्वागत में क मेन रोड पर धड़ बाजे के साथ बांदरी के सैकड़ों लोग उत्साह पूर्वक क्रिकेट ग्राउंड पर ले गए


जहां हजारों लोगों ने भैया  के पक्ष में नारे लगाएं लोगों का उत्साह देखकर लग रहा था खुरई विधानसभा के मंत्री अनु भैया ही हैं भैया के साथ खुरई से बहुत से लोग गए थे कार्यक्रम के समापन में मैं भी उनके साथ आमजन और मालथोन बरोदिया रजवास बहुत से कॉन्ग्रेस  कार्यकर्ता थे