महाकाल बाबा की तस्वीरों को फेकने वाले ओर महाकाल मंदिर की महिला कर्मचारी को बदनाम करने का प्रयास करने वाले दुकान दार पर होगी कार्यवाही
महाकाल बाबा की तस्वीरों को फेकने वाले ओर महाकाल मंदिर की महिला कर्मचारी को बदनाम करने का प्रयास करने वाले दुकान दार पर होगी कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


उज्जैन। उज्जैन महाकाल मंदिर के बाहर अवैध दुकान लगा कर प्रसाद सामग्री ओर फ़ोटो बेचने वाले दुकानदार के द्वारा मंदिर की महिला सुरक्षा कर्मचारी का एक गलत वीडियो बनाकर वायरल करना महंगा पडा।


दुकानदार ने महिला कर्मी जब दुकानदारों को सड़क से अतिक्रमण हटाने की समझाइश देने पहुची तो दुकानदार ने कर्मचारी को उलझाने के लिए महाकाल बाबा के फोटो ई रिक्शा नीचे फेंक दिए जिस रिक्शा में कर्मचारी बैठ भ्रमण कर रही थी और ये दर्शना चाहा कि कर्मचारी महाकाल के फोटो पर गाड़ी निकाल रहे है। और वीडियो को वायरल कर दिया ।


इसे भी पढ़ें :- चेक-पोस्टों पर 500-500 अवैध गाड़ियों से वसूली की शिकायतें, परिवहन माफिया के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही : मंत्री राजपूत


जबकि दूसरी ओर से महिला कर्मचारी ने भी वीडियो बनाया जिसमे साफ नजर आ रहा है कि दुकानदार कार्यवाई से बचने के लिए अपने हाथ से फ़ोटो फेक रहा है और वीडियो बना रहा है।


इसे भी पढ़ें :- फर्जी अंकसूची का मामला गरमाया, शिकायत पर छेडछाड़ व बलात्कार के केस में फ़साने की धमकी


महाकाल मंदिर समिति ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच की और महिला कर्मचारी को मामले में निर्दोष पाया है। दुकानदार को महाकाल बाबा के अपमान करने और कर्मचारी के कार्य मे बढ़ा उत्पन्न करने के चलते FIR दर्ज करवाने की तैयारी कर ली है।


इसे भी पढ़ें :- उज्जैन में इनामी गुंडे रौनक गुर्जर और उसके गैंग के सदस्यो का एनकाउंटर, पुलिस ने तीनों अपराधियों को गोली मारी