नन्हें बच्चों को ''दो बूंद जिन्दगी की'' पोलियो वैक्सीन पिलाकर अभियान का शुभारंभ
नन्हें बच्चों को ''दो बूंद जिन्दगी की'' पोलियो वैक्सीन पिलाकर अभियान का शुभारंभ

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़, राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आज शुभारंभ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज नन्हे बच्चों को दो बूंद पोलियो वैक्सीन पिलाकर किया।


यह आयोजन हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर रामभंाटा के प्रागंण में किया गया। देश एवं प्रदेश से पोलियो की बीमारी को पूर्णत: समाप्त करने के लिये यह अभियान चलाया गया है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि पोलियो बूथ में जाकर अपने बच्चों को 'दो बूंद जिंदगी की' पोलियो की दवा अवश्य पिलायें।


इसे भी पढ़ें :- फर्जी वेबसाइट्स घोटाला : जनसंपर्क विभाग के पीएस संजय शुक्ला व आयुक्त पी. नरहरि को हाईकोर्ट का अवमानना नोटिस


राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2020 के सफल क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी के द्वारा कार्यक्रम के लिये सूक्ष्म कार्य योजना तैयार की गई है। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान अंतर्गत रायगढ़ जिले में 0 से 5 वर्ष आयु समूह के लगभग 175931 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो बूंद खुराक पिलायी जानी है। पोलियो ड्राप पिलाने के लिये कुल 1866 पोलियो बूथ, ट्रांजिट टीम एवं मोबाईल टीमों का गठन किया गया है।


इसे भी पढ़ें :- औद्योगिक प्रदूषण के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की नई दिल्ली बैंच में केस रजिस्टर्ड


इसके लिये सभी ग्रामों में कोटवारों द्वारा मुनादी कराई गई है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकताओं, ऑँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं मितानिनों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रथम दिवस बूथ पर एवं द्वितीय व तृतीय दिवस में घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलायी जायेगी। इस अभियान में विभिन्न स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता भी रूचि लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये योगदान दे रहे है।


इसे भी पढ़ें :- चेक-पोस्टों पर 500-500 अवैध गाड़ियों से वसूली की शिकायतें, परिवहन माफिया के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही : मंत्री राजपूत


इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टी.जी.कुलवेदी, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. टी.के.टोण्डर, (डब्ल्यू.एच.ओ.) डॉ. प्रशांत, मिडिया अधिकारी उमा महंत, चिकित्सा अधिकारी डॉ. काकोली पटनायक, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश कुमार वर्मा, श्री चोलेश्वर सिंह पटेल, हलधर यादव, सुनील पटेल, वरूण झा, लक्ष्मीनारायण साव एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर रामभंाटा के समस्त स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।