नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आर पी एफ द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान










नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आर पी एफ द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567




नागदा. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आर पी एफ द्वारा नागदा शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया । उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्री सुरक्षा से सम्बंधित मामलों की जानकारी जनता तक पहुंचाना था ।


जागरूकता अभियान नागदा शहर के निम्न स्थानों पर आयोजित किया गया


1. सर्कुलेटिंग एरिया , नागदा रेल्वे स्टेशन :- यहाँ पर आयोजित नुक्कड़ नाटक में लगभग 500 लोग उपस्थित रहे जिसमे लगभग 200 स्कूली छात्र , 100 आम लोग / ऑटो रिक्शा चालाक एवं 200 यात्री उपस्थित रहे।


इसे भी पढ़ें :- अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट, तीन विदेशी युवतियो सहित चार महिला एवं दो ग्राहक समेत 6 आरोपी संदेहास्पद स्थिति में किये गिरफ्तार


2. मोदी खेल परिसर, नागदा शहर :- मोदी खेल परिसर में कुल लगभग 600 लोगो द्वारा नुक्कड़ नाटक का आनंद लिया गया | उक्त में लगभग 400 विद्यार्थी एवं 200 अन्य लोग उपस्थित रहे | कार्यक्रम में नागदा शहर के शहर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार रत्नाकर भी उपस्थित रहे |





इसे भी पढ़ें :- नई दुल्हन के साथ खाली पेट सोने गया शौहर, सुबह बिस्तर पर दिखा दिल दहलाने वाला नज़ारा


3. भारत कामर्स स्कूल, बिडला ग्राम , नागदा :- उक्त जगह आयोजित नुक्कड़ नाटक में कुल लगभग 400 विद्यार्थियों , शिक्षकों सहित नुक्कड़ नाटक का आनंद लिया |





4. रेलवे समपार फाटक – 1 :- यहाँ पर आयोजित कार्यक्रम आँगन वाडी कार्यकर्ताओं / NGO कार्यकर्ता उपस्थित रही | यहाँ पर लगभग कुल 200 लोगो ने कार्यक्रम को अटेंड किया |
उक्त आयोजन को मीडिया द्वारा प्राथमिकता देते हुए कवर किया गया।यह एक प्राथमिक रिपोर्ट है।


इसे भी पढ़ें :- भोपाल स्मार्ट सिटी घोटाले में कलेक्टर छवि भारद्वाज, महापौर सहित कई के खिलाफ जांच शुरू