अवैध शराब माफिया को किया नागदा पुलिस ने गिरफ्तार नागदा मंडी थाना कि कारवाही |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
- मुखबिर कि सुचना पर आरोपियों को किया 70 लीटर शराब के के साथ गिरफ्तार।
- 2 आरोपी गिरफ्त मे वही 01 आरोपी फरार
नागदा. रूपेटा गांव के समीप कालूखेड़ा गांव कि घटना जहा से मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिस दे कर चम्पालाल पिता भवरलाल चन्द्रवंसी बागरि समाज निवासी निम्बौदीया कला,जीवन पिता गोकुल सिंह निवासी निम्बौदीया कला को पकड़ा और कल्लू पिता कमलेश जायसवाल भागने मे कामयाब हो गया.
जिसे पुलिस तलास रही है इन लोगो के पास से देशी शराब की 08 पेटी (72लिटर) जिसकी किमत लगभग 20 हजार बताई जा रही है।आरोपियो के पास से एक मोटरसाइकिल MP13-BX-0739 भी जप्त की गई है। इन तीनो आरोपियो के खिलाफ आबकारि एक्ट 34-2 मे अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आप को बता दे की इस पुरि घटना को अंजाम तक पहचाने मे नगर पुलिस अधिक्षक मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन मे नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई ,टीम मे एस आई जिवन सिंह,प्रवीण सिंह,राजेश चावला,भेरुलाल,और यशपाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।