CAA विरोध के नाम पर जाफराबाद में हिंसा: हेड कॉन्स्टेबल की मौत #ANI_NEWS_INDIA |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के नाम पर देश की राजधानी दिल्ली में जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों के बीच भड़की हिंसा में आज दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं उपद्रवियों के हमले में एक डीसीपी भी घायल हो गए हैं।
हिंसा में मोहम्मद फुरकान और शाहिद नाम के शख्स की भी जान चली गई है। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों की ओर की जा रही पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। गोकुलपुरी इलाके में प्रदर्शनकारियों की तरफ से किए गए पथराव में हेड कॉन्स्टेबल की जान चली गई। घायल हुए डीसीपी का नाम अमित शर्मा हैं, जिनकी पोस्टिंग शाहदरा में है।
CAA विरोध के नाम पर जाफराबाद में हिंसा: हेड कॉन्स्टेबल की मौत #ANI_NEWS_INDIA |
बताया जा रहा है कि विरोधियों की ओर से की गई पत्थरबाजी में रतन लाल नाम के हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हुए थे। जाफराबाद इलाके में भारी संख्या में प्रदर्शनकारी अब भी जमा हैं। प्रदर्शनकारियों ने मौजपुर में दो घरों को आग के हवाले कर दिया है। विरोध के नाम पर सरेआम गुंडागर्दी जारी है।