एक सप्ताह बाद जनहितार्थ में होगा रेल रोको आन्दोलन - संजय नामदेव
एक सप्ताह बाद जनहितार्थ में होगा रेल रोको आन्दोलन - संजय नामदेव

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 


सिंगरौली - चोपन - कटनी रूट में रेल्वे द्वारा कटनी - चोपन पैसेंजर को पिछले एक महीनों से बंद कर यात्रियों के साथ अत्याचार किया जाने का मामला प्रकाश में आया हैं | जिससे इस रूट में यात्रा कर रहे यात्रियों को अच्छा - खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं |


काम. संजय नामदेव भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता द्वारा विभाग को पत्र लिख एक हप्ते के अंदर स्थिति की सुधार न किये जाने पर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी के साथ बरगवां रेल्वे गेट के पास ही आंदोलन किये जाने की बात की गई हैं |


इसे भी पढ़ें :- आइसना ( ओरिजनल ) पत्रकार संगठन के फर्जी बैंक खाता खोलकर 14 लाख की धोखाधड़ी


क्या है पूरा मामला


कटनी - चोपन रूट के मेंटेनेंस के नाम पर कटनी - चोपन रूट पर चल रही दोनों पैसेंजर की अप - डाउन को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया | जबकि वही माल वाहक रेल को और दुगनी तरीके से संचालित कर दिया गया | जिससे इस रूट में यात्रा करने वाले यात्रिओ के लिए मात्र सिंगरौली - जबलपुर इंटरसिटी व हावड़ा - जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ही है | जिसे अब पैसेंजर बना यात्रियों के साथ अत्याचार किया जा रहा |


इसे भी पढ़ें :- वेबसाइट को विज्ञापन देने की बहुप्रतीक्षित नीति हुई घोषित, न्यूज़ पोर्टल को अब मिलेंगे विज्ञापन : जनसंपर्क मंत्री शर्मा


स्थानीय लोगों की माने तो आये दिन लगातार हार 5 मिनट के अंतराल में 10 - 15 मिनट तक मात्र माल कोयला लदा रेल को तौलने का कार्य किये जाने के लिए बरगवां रेल्वे गेट को बंद कर दिया जाता रहा है | रेल्वे विभाग के इस निर्णय की भर्त्सना करते हुये कॉ. संजय नामदेव द्वारा बताया कि विभाग को एक हफ्ते की चेतावनी दी जाकर स्थानीय जनता व इस रूट से गुजरने वालों यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुये स्थानीय जनता के साथ बरगवां स्थित रेल्वे फाटक को रोकर आन्दोलन किये जाने का निश्चय किया जाना बताया गया |


Popular posts
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव के घर आयकर विभाग की रैड, निकला 100 करोड़ कैश व 25 किलो सोना
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
कोराना पॉजिटिव शव के साथ ही कर डाला घिनौना खेल, भोपाल के तहसीलदार का अमानवीय चेहरा सामने आया, यह धरती का भगवान नहीं, खलनायक निकला
Image
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image