ग्राम पंचायत हरदौट में भ्रष्टाचार, शिकायत पर कार्यवाही नहीं, विरोध किया तो दी जान से मारने की धमकी
ग्राम पंचायत हरदौट में भ्रष्टाचार, शिकायत पर कार्यवाही नहीं, विरोध किया तो दी जान से मारने की धमकी

TOC NEWS @ http://tocnews.org/


ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर 


मालथौन. सागर जिले की जनपद पंचायत मालथौन की ग्राम पंचायत हरदौट एक बार फिर सवालो के घेरे में खडी़ हो गयी है। हितग्राही मूलक योजना हो या निर्माण कार्य सभी मे खुल्लम खुल्ला हुआ भ्रष्टाचार। 


मालथौन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरदौट जो दंवग राजनैतिक दलो के बीच फसी हुई है। इस पंचायत में इतनी दंवगाई है कि जिसको मौका मिलता है लूट का साम्राज्य पनपने लगता है। इस गांव के निवासी आसाराम अहिरवार जो एक मजदूर है। गाँव मे टूटा फूटा दो कमरो का घर है। साल 2018 मे इनका शौचालय स्वीकृत हुआ जिसमे रोजगार सहायक एवं सचिव द्वारा इनकी राशि बारह हजार रुपये निकालकर कागजो मे शौचालय बना दिया गया।


जिसको लेकर आसाराम ने शिकायतें की तब सचिव ने शिकायत वापिस लेने बतौर 6000 रुपये इसके हाथ में थमा दिये गये । इसके उपरांत हितग्राही ने पुनः शिकायत की लेकिन भाजपा शाशित सरकार होने के कारण शिकायत को दफन कर दिया गया। कांग्रेस सरकार के आते पुनः शिकायत की गयी। तो सचिव एवं रोजगार सहायक ने आनन फानन साल 2020 मे 21 फरवरी को यह परिवार मालथौन मे एक मुंडन कार्यक्रम में आया हुआ था।


मौका देखकर घर के कमरे में शौचालय बना दिया। बह भी बनाया जहा हितग्राही का चूल्हा रखा हुआ था। भनक लगते ही आसाराम ने गाँव पहुँच कर इसका बिरोध किया तो इसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबध मे आसाराम ने थाना मालथौन मे शिकायत दर्ज करवायी । लेकिन थाना मालथौन द्बारा पावती नहीं दी गई। आवेदन को ठंडे बसते मे डाल दिया । वही सी ई ओ को शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।