हुनरमंद युवाओं के लिए मददगार बनेगा 'रोजगार संगी ' एप पंजीयन के बाद रोजगार की जानकारी का मिलेगा संदेश
हुनरमंद युवाओं के लिए मददगार बनेगा 'रोजगार संगी ' एप पंजीयन के बाद रोजगार की जानकारी का मिलेगा संदेश

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़, युवाओं के हुनर को एक अलग पहचान मिल रही है, आर्थिक संसाधनों की कमी भी अब इसमें बाधा नहीं बनेगी। आत्मनिर्भर बनने से उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। अब युवाओं के रोजगार संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार बनेगा 'रोजगार संगी ' एप जिसके जरिए युवा अपने मनपसंद टे्रड का चयन कर पंजीयन कराकर रोजगार संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।


रोजगार एवं कौशल विकास को प्रोत्साहन देने की दिशा में कारगर पहल करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 'रोजगार संगी ' एप का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप प्रदेश के आर्थिक विकास के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कौशल स्वरोजगार योजना के तहत हुनरमंद युवाओं को स्वरोजगार के लिए अपना व्यवसाय प्रारंभ एवं स्थापित करने के लिए सहायता ऋण बतौर अनुदान भी दिया जाएगा।


रोजगार संगी एप की खासियत यह है कि यह नियोक्ता एवं हुनरमंद युवाओं को जोड़ सकेगा। यह एप cssda.cg.nic.in/Global/moreinfo.aspx में जाकर cssda pilot app (रोजगार संगी एप)डाउनलोड कर सकते है। जिसमें मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न टे्रड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा पंजीयन करा सकेंगे एवं रोजगार की सूचना प्राप्त कर सकेंगे। इसमें नियोक्ता का चयन करने पर शीर्ष 10 लोकप्रिय प्रशिक्षण के सेक्टर प्रदर्शित होंगे, जिनमें टेली, टेलर, ड्राईवर, प्लम्बर, मेशन, इलेक्ट्रीशियन, सिक्योरिटी गार्ड एवं एकाउन्टिंग शामिल है। जिस भी जॉब रोल की आवश्यकता होगी सर्च बॉक्स में टाईप कर सकते है।


चयन किए गए जॉब रोल के अनुसार प्रशिक्षित हितग्राहियों की सूची डिस्प्ले होगी। हितग्राहियों की सूची में कई प्रकार की जानकारी जैसे वेतन, उम्र एवं अन्य जानकारी दी जा सकती है। नियोक्ता पंजीयन के लिए फार्म भरना होगा। कान्टेक्ट कैंडिडेट में क्लिक करने पर हितग्राहियों को संदेश भेजने के लिए पंजीयन करना आवश्यक है। नियोक्ता लॉगिन करने पर इच्छित रिक्त पदों की सूची प्रदर्शित होगी। नियोक्ता के द्वारा पंजीयन के समय दिए गए रिक्त पद प्रदर्शित होंगे। यदि नियोक्ता के पास अन्य रिक्त पद होंगे तो उसकी जानकारी क्रियेट नई वेकेन्सी पर क्लिक करके डाली जा सकती है।


जिस रिक्त पद के लिए प्रशिक्षित हितग्राहियों को संदेश भेजा जाएगा, उनका चयन होगा। चयनित पद के अनुसार उस पद से संबंधित हितग्राहियों को संदेश भेजा जा सकता है। यदि युवा जॉब सीकर चयन करते है तो जॉब सीकर के होम पेज पर उपलब्ध रिक्त पदों की जानकारी प्रदर्शित होगी। रोजगार एक्सचेन्ज के द्वारा दिए गए नौकरियों की जानकारी के साथ ही उन्हें नियोक्ता के द्वारा दिए गए नौकरियों की जानकारी भी उन्हें प्राप्त हो सकेगी। रजिस्ट्रेशन ऑन एम्पालयमेंट पर क्लिक करके जॉब सीकर रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन कर सकते है। इसके बाद उन्हें एक अस्थायी पंजीयन नंबर मिलेगा।