इण्डिया शो लिमा पेरू का आयोजन 11 मार्च से

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770


जबलपुर . प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम उद्योगों की स्टार्ट-अप इकाईयों द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट का इण्डिया शो, लिमा पेरू का पांच दिवसीय आयोजन 11 मार्च से 15 मार्च तक किया जाएगा। यह शो भारत सरकार के एमएसएमई विभाग की वित्तीय सहायता से इण्डो ग्लोबल एमएमई चेम्बर इंदौर द्वारा आयोजित किया जा रहा है।


      इस शो में स्टार्ट-अप इकाईयों द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट आयरन एण्ड स्टील प्रोडक्ट, आटो कम्पोनेंट, आयल एण्ड गैस इण्डस्ट्रीज, मोटर सायकल एण्ड थ्री व्हीलर्स, ब्यूटी केयर प्रोडक्ट, फार्मास्युटिकलस इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, इण्डियन हैण्डीक्राफ्ट्स एण्ड हैण्डलूम, टेक्सटाइल्स एण्ड आरएमजी, होम फर्निशिंग एण्ड डेकोरेटिव, वुडेन फर्नीचर, वूल एण्ड लेदर प्रोडक्ट, किचेन वेयर एण्ड यूटेनसिल्स एण्ड फैशन ज्वैलरी का प्रदर्शन सह विक्रय किया जाएगा।


इसे भी पढ़ें :- शौचालय के पेमेंट करवाने के लिए विकास खण्ड समन्वयक नीलम तिवारी को लोकायुक्त ने 5500 की रिश्वत लेते रंगों हाथों पकड़ा


      मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के वेंडर डेवलपमेंट सेल के उपमुख्य महाप्रबंधक व्हीसी दुबे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस शो में शामिल होने के लिए चयनित इकाईयों को आने-जाने का हवाई यात्रा टिकट एवं स्पेस रेंट का 50 प्रतिशत राशि प्रतिपूर्ति के आधार पर देय होगी। प्रारंभिक तौर पर सभी इकाईयों को फेयर में होने वाले कुल व्यय की राशि तीन लाख 40 हजार रूपए इण्डो ग्लोबल एसएमई चेम्बर इंदौर को जमा करना होगा। भारत सरकार से अनुदान की राशि प्राप्त होने के बाद 50 प्रतिशत की राशि एक लाख 70 हजार रूपए की प्रतिपूर्ति की जाएगी।


इसे भी पढ़ें :- आईफा अवॉर्ड से अपनी ब्रांडिंग करना चाहते हैं कमलनाथ


      प्रदेश के जबलपुर सहित अन्य जिलों के महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से आग्रह किया गया है कि उल्लेखित उत्पाद वाली योग्य इकाईयों से संपर्क कर उन्हें शो में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें। इस संबंध की विस्तृत जानकारी लघु उद्योग निगम के एम्पोरियम विभाग के अधिकारी केएम दत्ता के मोबाइल नंबर 9406903015 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।