कलाकारों के चयन प्रक्रिया से गरमाई सियासत, प्रशासनिक अधिकारी व कलाकार कि हुई बातचीत का ऑडियो वायरल
कलाकारों के चयन प्रक्रिया से गरमाई सियासत, प्रशासनिक अधिकारी व कलाकार कि हुई बातचीत का ऑडियो वायरल

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


कलाकारों के चयन प्रक्रिया से गरमाई सियासत, प्रशासनिक अधिकारी व कलाकार कि हुयी बातचीत का ऑडियो वायरल ।


बीजेपी एव कांग्रेस मैदान मे..


एक मेला कलाकार के बीच तीखी बहस का ऑडियो वायरल हुवा है जिसमे एसडीएम ने कहा विधायक जी जो तय करते हैं उसी में हम सहमत रहते हैं.....


पूरे मामला पर एक नजर


प्रति वर्ष नागदा के चंबल तट पर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर नगर पालिका नागदा द्वारा मेले का आयोजन किया जाता हैं जिसमे मेले मे कलाकरो द्वारा अलग अलग दिन प्रस्तुति करवाई जाती हैं पिछले कई वर्षो से कलाकारों का चयन व रेट निर्धारण करना नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारी, समिति कि सहमति से होता आ रहा था परन्तु इस वर्ष नगर पालिका अध्यक्ष के पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नगरपालिका के पूरे कार्यभार कि कमान एसडीएम श्री आर पी वर्मा के हाथों मे हैं ओर विधायक दिलीप सिंह गुर्जर वर्तमान मे कॉंग्रेस के विधायक हैं..... 


जो ऑडियो वायरल हुआ हैं उसमे एसडीएम व कलाकार के बिच बातो मे एसडीएम यह बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि विधायक जी से आप बात करे वो ही यह तय करते हैं.....


ऑडियो वायरल के बाद


एसडीएम आरपी वर्मा ने आडियो के वायरल होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया मिडिया में साझा करते हुए कहा कि विशेष रूप से समिति में दिलीप सिंह गुर्जर वर्तमान विधायक हैं एवं प्रतिनिधियों का भी हमारे द्वारा कुछ भी राय मशवरा व विचार करके ही कलाकारों का चयन किया जाता है हमने ऐसा कलाकार ढूंढने की आशा और अपेक्षा रखी थी कि जो जनता के बिच समा बांध के रख सके एवं उसे लोग पहचाने......


एसडीएम, व सीएमओ ने कलाकार से कहा विधायक जी ही तय करते हैं जो विधायक जी तय करेंगे वो ही मान्य । ऑडियो हुयी वायरल...


इनका क्या कहना है जाने - दिलीप सिंह शेखावत पूर्व विधायक बीजेपी



शुरू हुयी मेले पर सियासत..


शहर कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि सुबोध स्वामी कि प्रतिक्रिया मे...


अगर पांच सालो के पिछले हिसाब उजागर कर दीये जाये तो जनता कि आंखे खुली की खुली ही रह जाएगी। ओर रही बात इ- टेंडर वाली प्रक्रिया की तो पूरी प्रक्रिया मे कलाकार कि रेट व क्वीलिटी का धयान रखकर ही किया गया हैं.... 


ये कथन हैं विधायक प्रतिनिधि व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी के.....


पूरे मामले पर बीजेपी के पूर्व विधायक दिलीप शेखावत ने प्रशासन के अधिकारी पर व वर्तमान विधायक पर प्रश्न चिन्ह खड़े करते हुवे शेखावत ने कहा की मै भी पांच साल विधायक रहा लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ .........


इनका क्या कहना है जाने - सुबोध स्वामी शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि.. , एसडीएम आरपी वर्मा नागदा



 


Popular posts
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image