मंडल के नौ कर्मचारियों को ' मैन ऑफ दी मंथ ', पुरस्कार के तहत विशेष मेडल एवं प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान
मंडल के नौ कर्मचारियों को ' मैन ऑफ दी मंथ ', पुरस्कार के तहत विशेष मेडल एवं प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


रतलाम. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल कार्यालय समिति कक्ष में उत्कृष्ट कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता द्वारा ' मैन ऑफ दी मंथ ' पुरस्कार के तहत विशेष मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।


इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रतलाम मंडल पर , सुरक्षा , समय पालनता के साथ ही साथ अन्य सभी कार्यों में रेल कर्मचारी काफी तन्मयता एवं समर्पण से कार्य करते हैं । यही कारण है कि रतलाम मंडल , पश्चिम रेलवे जोन के साथ ही साथ भारतीय रेलवे पर भी काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है ।


उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के उत्साहवर्दधन एवं अन्य कर्मचारियों के प्रेरणा के लिए ' मैन ऑफ दी मंथ ' पुरस्कार का शुभारंभ किया गया है जिसमें विशेष मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है । जनवरी 2020 में जिन नौ विभिन्न कर्मचारियों ने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हैं उन्हें मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया है ।











मंडल के नौ कर्मचारियों को ' मैन ऑफ दी मंथ ', पुरस्कार के तहत विशेष मेडल एवं प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान 

मैन ऑफ दी मंथ पुरस्कार पाने वाले कर्मचारियों में श्री धमेन्द्र सिंह मीणा - ट्रैक मेंटेनर गैंग नं . 36 सीहोर , श्री महेन्द्र सिंह चौहान कार्यालय अधीक्षक रतलाम वाणिज्य विभाग , श्री भूषण बर्वे वरिष्ठ अनुभाग अभियंता लेखा विभाग रतलाम , श्री अब्दुल मजिद आई . वरिष्ठ तकनीशियन , पैसेंजर याई यांत्रिक शाखा रतलाम , श्री नागेन्द्र प्रसाद अग्रवाल स्टेशन अधीक्षक ( नियम ) मंडल कार्यालय परिचालन विभाग रतलाम , श्री पंकज कुमार साहू वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर बिजली विभाग उज्जैन , श्री संजीव कुमार वरिष्ठ तकनीशियन संकेत एवं दूरसंचार विभाग दाहोद , श्री अमरचंद कांस्टेबल रेलवे सुरक्षा बल मेघनगर , श्री अरुण शर्मा हेड कास्टेबल रेलवे सुरक्षा बल मेघनगर शामिल हैं ।


इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री के . के , सिन्हा , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री विपुल सिंघल , वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर ( काप ) श्री अजीत कुमार आलोक , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री पी . के . गोपीकुमार , वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती मानसी सिंह , वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक श्री रामानंद सिंह सहित अन्य शाखाधिकारी उपस्थित थे ।