सांसद डी॰ डी॰ उईके के साथ जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं पहुँचे शिवधाम सालबर्डी, भोलेनाथ का किया पूजन
सांसद डी॰ डी॰ उईके के साथ जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं पहुँचे शिवधाम सालबर्डी, भोलेनाथ का किया पूजन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी 8839762253 


मुलताई, ज्ञानेश्वर मंदिर सालबर्डी की पहाड़ी पर गुफा में प्राकृतिक शिवलिंग स्थापित है। भोलेनाथ के दर्शन को सांसद डीडी उईके पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख सहित, जिलाध्यक्ष बाबा माकोड़े, जि.प.उपाध्यक्ष नरेश फाटे, अबिजर, विश्वनाथ धोटें, भास्कर मगरदे, जनपद सदस्यों, सरपंच एवं सैकड़ों कार्यकरताओ ने गुफा में स्थित शिवलिंग के दर्शन किए।


साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों ने मेले का निरीक्षण भी किया। भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए सालबर्डी मैं लाखों श्रद्धालुओं आते है। यहां पर 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है.