सौमित्र शर्मा ने स्कूल गेस्म फेडरेशन आफ इंडिया में इंदौर से नेशनल फुटबॉल खेलकर किया शहर का नाम रौशन
सौमित्र शर्मा ने स्कूल गेस्म फेडरेशन आफ इंडिया में इंदौर से नेशनल फुटबॉल खेलकर किया शहर का नाम रौशन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा - ओद्योगीक शहर नागदा के युवाओ ने पढाई के साथ साथ खेल के मैदान मे भी शहर का नाम रोशन किया है। ऐसे ही एक युवा है सौमित्र शर्मा जो कामरेट स्व. श्री अंबालाल जी शर्मा के पोते है और बिरलाग्राम कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष अजय शर्मा की सुपुत्र है.


जो इंदौर खेलने के लिए नागदा के आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल को छोड कर एमिरल्ड हाईटस इंटरनेशनल स्कूल इंदौर पढ़ाई के साथ साथ खेलने के लिए भी गये थे।वहा जाकर पढाई के साथ साथ फुटबॉल मे बुलंदिया हासिल की ।


इंडियन पब्लिक स्कूल कांफ्रेस के अंतर्गत इन्होने अहमदाबाद, जम्मू , छिंदवाड़ा , हिमाचल प्रदेश, अजमेर, मुंबई, पुणे जैसे कई शहरों मे अपने स्कूल की तरफ से फुटबॉल खेल कर स्कूल का नाम रौशन किया ओर कई नेशनल टूर्नामेंट जीते !


वर्ष 2020 मे एडमिरल्ड हाइट्स स्कूल ने सौमित्र शर्मा को बेस्ट इन फुटबाल के अवार्ड से सम्मानित भी किया है । जो स्कूल के साथ साथ नागदा शहर का नाम भी गौरवान्वित किया है एएनआई न्यूज़ इण्डिया सौमित्र शर्मा के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित करता है।