श्री बिमलेंदु कुमार ने संभाला एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) का कार्यभार
श्री बिमलेंदु कुमार ने संभाला एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) का कार्यभार

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़, श्री बिमलेंदु कुमार ने भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (कार्मिक) का कार्यभार मंगलवार को ग्रहण किया।


लगभग 36 वर्षों का प्रबंधकीय अनुभव रखने वाले श्री कुमार एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) का कार्यभार संभालने से पहले कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की ही अनुषंगी कंपनी सीसीएल में महाप्रबंधक (प्रशासन एवं कल्याण) के पद पर कार्यरत थे।


उन्होने आईएसएम धनबाद से बी. टेक व एम टेक एवं बी.वी.बी मुंबई से औद्योगिक संबंध एवं कार्मिक प्रबंधन में परास्नातक डिप्लोमा (पीजीडीआईआरपीएम) की शिक्षा प्राप्त की है। वर्ष 1984 में श्री कुमार ने सीआईएल की अनुषंगी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) में अपनी सेवाओं की शुरुआत की तत्पश्चात 1996 से सीसीएल में अपनी सेवाएँ दीं । इसके उपरांत वर्ष 2003 से सीएमपीडीआईल में पदस्थ हुए व इस दौरान विभागाध्यक्ष (कार्मिक एंव प्रशासन) के पद को भी सुशोभित किया । वर्ष 2017 से कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की ही अनुषंगी कंपनी सीसीएल में महाप्रबंधक (प्रशासन एवं कल्याण) के पद पर कार्यरत थे।


अद्भुत प्रबंधकीय कौशल की बदौलत, उन्होने कई विभागीय नीतियों पर कार्य कर उन्हे अमली जामा पहनाया। साथ ही उन्होने कई प्रमुख प्रचलित कार्य विधियों का मानकीकरण कर कार्य संस्कृति को सरल एवं पारदर्शी बनाया।


अपनी कुशल प्रबंधकीय दक्षता के लिए मशहूर श्री कुमार को बीसीसीसीएल में उनके कार्यकाल के दौरान बेस्ट इनोवेसन पुरस्कार से नवाजा गया एवं सीएमपीडीआईएल के कार्यकाल के दौरान इन्हें सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।


Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
लॉक डाऊन के पांचवें दिन प्रशासन नजर आया एक्शन मूड में, यह कर लें वर्ना होगी कार्यवाही
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image