ट्रेलर मालिक अच्छी किस्म के कोयले निकालकर पत्थर कोयला भिजवा रहा था TRN कंपनी में
ट्रेलर मालिक अच्छी किस्म के कोयले निकालकर पत्थर कोयला भिजवा रहा था TRN कंपनी में

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



  • ट्रेलर ड्राइवर के पकड़े जाने के बाद हुआ खुलासा

  • ट्रेलर मालिक व ड्राइवरों के विरुद्ध घरघोड़ा थाना में खयानत का मामला हुआ दर्ज

  • 04 ट्रेलर ड्राइवर घरघोड़ा पुलिस की हिरासत में, वाहन स्वामी की तलाश में घरघोड़ा पुलिस


रायगढ़. थाना घरघोड़ा अन्तर्गत स्थित टी.आर.एन. कम्पनी के सुपरवाईजर परविंदर श्योरेंण पिता राजेन्द्र श्योरेंण हाल निवास कटंगडीह टी.आर.एन. फिल्ड हास्टल थाना घरघोडा द्वारा दिनांक 23.02.2020 को थाना घरघोड़ा में आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया.


कि दिनांक 23.02.2020 के सुबह करीबन 04.15 बजे ट्रेलर वाहन क्र. 01. सीजी 12 ए.टी. 5832 18 चक्का 31.08 एमटी कोयला कीमती 155400 ड्रायवर का नाम कोमल चन्द्र गुप्ता, 02. सीजी 12 एटी 5833 30.87 एमटी कोयला कीमती 154350 ड्रायवर का नाम शैलेन्द्र मिश्रा, 03. सीजी 12 एयू 6514 35.48 एमटी ड्रायवर का नाम सोनू सिंह कोयला कीमती 177400 04. सीजी 12 एयू 6516 ड्रायवर का नाम निकेश सिंह टोटल कोयला वजन 135.850 एमटी कोयला कीमती 679250 कुल 04 ट्रेलर वाहन में वाहन मालिक राजू पाठक उर्फ शरद कुमार पाठक प्लांट में एंट्री हुए जिन्हे कुसमुन्डा से कोयला लेकर आना था।


इसे भी पढ़ें :- ग्रेसिम उद्योग द्वारा आर.ओ. प्लांट द्वारा शुद्ध जल की मिली सौगात


जो उक्त वाहनो से पत्थर मिला कोयला जिसमें लगभग 90 प्रतिशत पत्थर था हमारे सामने प्लांट में खाली किये जिसे देखकर वाहनों के चालको से पूछताछ किये तो बताये कि वाहन मालिक राजू पाठक उर्फ शरद कुमार पाठक के कहने पर सभी चांपा के अग्रवाल कोल डीपो में कोयला खाली कर कोयला की जगह उतने ही वजन का पत्थर लोड कर यहां लाये है जिसके लिये मालिक वाहन चालको को प्रति ट्रीप 5000 रू. देता है, बताये ।


इसे भी पढ़ें :- नशे की गलत लत पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता लाने की जरूरत- जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद


आवेदन पत्र पर वाहन मालिक, वाहन चालक एवं अन्य के विरूद्ध अप.क्र. 32/2020 धारा 407,34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । चारों ड्राइवरों को हिरासत में लिया गया है वाहन मालिक की पतासाजी की जा रही है।