युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा गावँ का शादीशुदा मर्द, धारा 376 का मामला दर्ज |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा- बिरला ग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाटिसुडा में रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही अजय पिता काशीराम उम्र 27 वर्ष निवासी भाटिसुडा ने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उसका शारीरिक शोषण किया ।
युवती ने उससे पीछा छुड़ाना चाहा तो जान से मारने की धमकी तक दे डाली । युवती ने जब हिम्मत कर पूरी बात अपनी मा को बताई तो पुरा मामला थाने पहुंचा जहां थाना प्रभारी एस एस सोलंकी द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुवे महिला उप निरीक्षक राखी गुर्जर द्वारा युवती के बयान लिये गये।बयान के आधार पर पुलिस द्वारा धारा 366 376 506 में अपराध पंजीबद्ध कर पुरे मामले को विवेचना में लिया गया।