42 हजार का जुवा 13 लोगो पर पुलिस की कार्यवाही, दबिस देकर पुलिस ने 42 हजार 460 रुपय पकड़े
42 हजार का जुवा 13 लोगो पर  पुलिस की कार्यवाही, दबिस देकर पुलिस ने 42 हजार 460 रुपय पकड़े

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा. बिरलाग्राम पुलिस ने जुआ पकड़ा है। रविवार-साेमवार की रात बिरलाग्राम के सी-ब्लाॅक में की गई कार्रवाई में 13 लाेग धराए है। इनमें ज्यादातर बिरलाग्राम के निवासी है। बिरला ग्राम पुलिस ने सभी काे गिरफ्तार कर जुआ एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।


प्रशिक्षु आईपीएस अभिनव चाैकसे ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि रात 12 बजे भारत माता मंदिर के पीछे सूने मकान में 13 लाेग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर एक टीम तैयार की गई। माैके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल काे चाराें तरफ से घेरा- बंदी करते हुवे सुने मकान के दरवाजे को पहले बाहर से बन्द कर दिया ।


पुलिस की इस कार्यवाही को देख लोगो की भिड़ लग गई जिसे पुलिस द्वारा पहले हटाया गया । एक टीम घर के अंदर घुसी और जुआरियों काे पकड़ा। आईपीएस अधिकारी के मुताबिक आरोपियों से 42 हजार 460 रुपए नकद और जुआ सामग्री जब्त कर गिरफ्तार किया गया। सभी पर जुआ एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


इनका क्या कहना है जाने देखें वीडियो :- - अभिनव चोकसे- आईपीएस बिरला ग्राम थाना


 



ये आरोपी पकड़ाए- पुलिस के मुताबिक दिनेश, फ्रांसिस, विक्की, हमीद, विजय, राजेश, प्रशांत, तेजा साताें निवासी सी-ब्लाॅक, मुनीर निवासी एप्राेच राेड, सुरेश, इरफान, अनिल, भवानी चाराें निवासी बिरलाग्राम काे पकड़ा है।


Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
लॉक डाऊन के पांचवें दिन प्रशासन नजर आया एक्शन मूड में, यह कर लें वर्ना होगी कार्यवाही
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image