धधकते अंगारों पर आगे चलने की बात पर दो पक्ष आपस मे भिड़े
धधकते अंगारों पर आगे चलने की बात पर दो पक्ष आपस मे भिड़े

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा- बिरला ग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हताई पालकी मे चुल (अंगारो पर चलने की धार्मिक प्रथा) का आयोजन चल रहा था जिसमे लाइन में लगने की बात काे लेकर मंगलवार काे गांव हतई पालकी में स्वर्ण व दलित समाज में विवाद हाे गया।


मारपीट की सूचना मिलते ही बिरलाग्राम व मंडी पुलिस का पुलिस बल मौैके पर पहुंचा। बिरलाग्राम थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अभिनव चौकसे ने दोनो पक्ष से बात कर दोनों को समझाइश दी। उसके बाद पुरा मामला शांत हुआ । मामले में कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ ।


मिली जानकारी के अनुसार हाेली पर्व पर हर साल महादेव मंदिर परिसर में धधकते अंगारों पर चलने की परंपरा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए बाकायदा सभी से सहयोग राशि भी एकत्रित की जाती है। गत वर्ष भी लाइन में अागे-पीछे लगने की बात काे लेकर बहस बाजी हुई थी। इस वजह से इस बार दलित समाज से सहयाेग राशि नहीं ली गई ओर उन्हें शामिल नहीं करने की बात कहीं गई थी।



जब दलित समाज शामिल हुआ  ताे इसे लेकर विवाद की शुरूआत हुई, जिसमें दलित समाज के ताैलाराम, दिनेश व गोरधन के सात मारपीट भी हुई। विवाद की सूचना मिलते ही बिरलाग्राम पुलिस मौैके पर पहुंची, स्थिति बिगड़े नहीं इसलिए मंडी पुलिस काे भी भेजा गया। प्रशिक्षु आईपीएस चौकसे के द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई ओर मामला शांत हुआ  और  आगे  से ऐसी कोई स्थिति नहीं बनने देने की बात कहीं गई।


Popular posts
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव के घर आयकर विभाग की रैड, निकला 100 करोड़ कैश व 25 किलो सोना
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
कोराना पॉजिटिव शव के साथ ही कर डाला घिनौना खेल, भोपाल के तहसीलदार का अमानवीय चेहरा सामने आया, यह धरती का भगवान नहीं, खलनायक निकला
Image
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image