हिंडाल्को प्रबंधक की गुंडागर्दी जिला शासन-प्रशासन की चमचागिरी, सिंगरौली में हिंडाल्को प्रबंधन की तानाशाही, कोरोना वायरस की मार झेलने को मजबूर क्षेत्र के मजदूर
हिंडाल्को प्रबंधक की गुंडागर्दी जिला शासन-प्रशासन की चमचागिरी, सिंगरौली में हिंडाल्को प्रबंधन की तानाशाही, कोरोना वायरस की मार झेलने को मजबूर क्षेत्र के मजदूर

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 


सिंगरौली । गौरतलब है कि जहां देश - विदेश में ब्यप्त महा प्रचंड कोरोना वायरस के खौफ से मानव प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर अग्रसर नजर आ रही वही मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला में स्थित आदित्य बिरला की महान ऐल्युमिनियाँ प्लांट हिंडाल्को प्रमुख रतन सोमानी की जिला शासन - प्रशासन की मिलीभगत से क्षेत्र के भोली-भाली मजदूरों के साथ किया जा रहा गुंडागर्दी सुर्खियों में है| 


जहाँ एक ओर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी देश वाशियों से अपील करते रहे गई कि कोई भी अपने घरों से बाहर न निकले वरना होगी सख्त कार्यवाही वही हिंडाल्को द्वारा कम्पनी की प्रोडक्सन बंद करने के बजाये क्षेत्र के बेकसूर मजदूरों का परिवहन गाय - बकरियों की भांति करा कम्पनी की प्रोडक्सन को सुचारू रूप से चालू रखने में जिला के शासन - प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को आर्थिक मदद दिया जा रहा जोड़ो पर.



वही अगर उक्त खबर किसी भी पत्रकार द्वारा चलाये जाने की सूरत में ANI News India के पत्रकार नीरज गुप्ता पर बरगवां थाना में एक गंभीर मामला भी दर्ज करा उसकी गिरफ्तारी हेतु एक कुख्यात अपराधियों की भांति 10 हजार का इनाम भी मौखित रूप से रख क्षेत्रवाशियों को घोषित कर दिया गया | 


अब ऐसे में देश के प्रधान मंत्री की घोषित आपातकाल की इस बेला में क्या महा प्रचंड कोरोना वायरस मात्र गरीबों को ही मात्र "जो रासन के लिए घरों से निकलने वाले को" प्रभाव देना बताया गया | यह कौन बतायेगा | अब यह कौन बतायेगा की कौन है इसका जिम्मेदार।