कोरोना से दो मौते : उज्जैन में काेराेना वायरस संक्रमित व्यक्ति की माैत के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा । औद्योगिक शहर नागदा मे प्रशासन अलर्ट हो गया है। उज्जैन में काेराेना वायरस संक्रमित व्यक्ति की माैत के बाद प्रशासन अलर्ट हाे चुका है। प्रशासन ने इमरजेंसी को देखते हुवे अपना प्लान बनाया है। जिसके तहत शहर के तीन बड़े निजी अस्पताल काे उनके उपकरण, स्टाॅफ, एंबुलेंस सहित अधिग्रहित किया जाएगा।
इसके अलावा प्रशासन के सभी वाहनो और एंबुलेंस काे सैनिटाइजर करने के लिए दाे सर्विस सेंटरो को भी अधिग्रहित करने की तैयारी है। एसडीएम कार्यालय से अधिग्रहण का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर कार्यालय उज्जैन भेजा जा चुका है। जहां से आदेश आने के बाद अधिग्रहण कर अामजनो काे सुविधा दी जाएगी।
विकट परिस्थिति न बनने पाये, लेकिन तैयारी जरूरी है, एसडीएम श्री अारपी वर्मा ने बताया कि पहली प्राथमिकता यही है कि संक्रमण से लाेगाें काे बचाया जाए, लेकिन हर तरह की तैयारी जरूरी है। इसलिए अामजनाें काे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इन्दु भाई मेमोरियल हॉस्पिटल जनसेवा ट्रस्ट बिरला ग्राम, श्रीजी अस्पताल नागदा, चौधरी अस्पताल नागदा काे उपकरण-स्टाॅफ सहित अधिग्रहित किया जाएगा । इसके अलावा प्रशासन के वाहन और एंबुलेंस काे सैनिटाइजर करने के लिए इंगाेरिया राेड स्थित बाबा सर्विस सेंटर और दुर्गापुरा स्थित बालाजी सर्विस सेंटर काे अधिग्रहण किया जाएगा। दाेनाें ही प्रस्ताव कलेक्टर कार्यालय उज्जैन भेज दिए गए है।
लाॅकडाउन में काेई भी हाे परेशानी, कंट्राेल रूम पर करें सूचना
प्रशासन ने लाॅक डाउन में काेराेना संक्रमण सहित अन्य शिकायतो के लिए काेराेना कंट्राेल रुम की स्थापना नगर पालिका नागदा में की है। जिसके प्रभारी अशाेक परमार काे बनाया गया है। कंट्राेल रूम के 07366-241036 पर काेराेना संक्रमण काे लेकर, बाहर से आने वाले लाेगी की जानकारी, भाेजन की व्यवस्था के लिए भी संपर्क किया जा सकता है। यह कंट्राेल रुम 24 घंटे खुला रहेगा। इसके अलावा गंभीर स्थिति हाेने पर एसडीएम श्री आरपी वर्मा 95846-17787, डाॅ. कमल साेलंकी 98271-14364 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
तीन समितियां जाे बाहर से अाने वालाें पर रखेगी नजर एसडीएम वर्मा ने तीन प्रशासकीय समितियाें का गठन किया है। इनका कार्य शहर और नगर में बाहर से आने वाले लाेगो की जानकारी लेकर उनकी स्क्रीनिंग कराना, जरुरत हाेने पर आइसाेलेशन कराना, जरुरतमंदाें काे भाेजन उपलब्ध कराना हाेगा। इसमें मंडी क्षेत्र के लिए तहसीलदार विनाेद शर्मा 90098-30495, बिरलागाम क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार सलेानी पटवा 79996-97480, उन्हेल क्षेत्र के लिए तहसीलदार मनाेहर वर्मा से संपर्क कर सकते है। वहीं खाद्यान की उपलब्ध के लिए खाद्य निरीक्षक नागेश दायमा काे नाेडल अधिकारी बनाया गया है