कुत्ते के बच्चे के कारण ट्रेक्टर चालक से मार पिट का मामला पहुचा थाने
कुत्ते के बच्चे के कारण ट्रेक्टर चालक से मार पिट का मामला पहुचा थाने

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा. थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामला सामने आया है जिसमे ट्रैक्टर से कुत्ते का बच्चा टकरा जाने की बात को लेकर ट्रेक्टर चालक के साथ तीन व्यक्तियो ने मारपीट की है। वही तीनो व्यक्तियो ने सड़क पर मारपीट करने के बाद एक घर में भी घूस कर लकड़ी के पटिये द्वारा मारपीट की है।


नागदा पुलिस पुरे मामले की गम्भीरता को देखते हुवे तीन व्यक्तियो पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। नागदा पुलिस के मुताबिक उमरनी निवासी सलमान पिता सलीम खान पाड़ल्या रोड निवासी रितेश जैन के यहां ट्रेक्टर  ड्रायवर है। सलमान ट्रैक्टर लेकर शनिवार को रितेश जैन के घर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में कुत्ते का बच्चा दौड़ता हुवा आया और ट्रैक्टर से टकराकर गिर गया। इस बात को लेकर पाड़ल्या रोड निवासी राकू चौधरी एव मोहन व कालू ने सबसे पहले सड़क पर ट्रेक्टर चालक के साथ मारपीट की।


इसे भी पढ़ें :- हाईकोर्ट का सख्त आदेश : भड़काऊ बयान देने वाले BJP नेताओं के खिलाफ दर्ज होगा FIR


जब चालक अपनी जान बचाते हुवे भागकर रितेश जैन के घर मे चला गया तो तीनो लोगो ने घर में दौड़ते हुवे घर मे घूसकर चालक के साथ मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची रितेश जैन की माता से भी झूमाझमटी की गई। पुलिस ने सलमान की शिकायत पर राकू, मोहन व कालू धारा 452, 323, 294, 506, 34 आईपीसी में प्रकरण दर्ज किया है।


इसे भी पढ़ें :- बाल सदन में विवाह बंधन में बंधी पांच बेटियां. कलेक्टर श्री यशवंत कुमार पहुंचे नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देने


मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि राकू चौधरी पर पूर्व में भी धारा 122 मे कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय भेजा गया था। वही 10 अपराध पहले के भी दर्ज है।पुन: प्रतिवेदन बनाकर भेजा जाएगा।