महिलाओं पर रंग डालना दो पुरुषो को पड़ा भारी- शराब के नशे मे जाना पड़ा जेल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा- रंगोत्सव के पर्व हाेली पर पड़ौस मे ही रहने वाली महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार पुर्वक रंग लगाना व छेड़ खानी करना बाप-बेटे को भारी पड़ गया ।
महिला ने बिरलाग्राम थाने जा कर दोनो के खिलाफ शिकायत की। अाैर उन्हें राेकने पहुंचे ताे पुलिस जवानाें के साथ ही बाप-बेटे ने झूमाझमटी की। यहां तक की पुलिस काे मारने के लिए लट्ठ लेकर अा गए।
पुलिस जवान दाेनाें काे पकड़कर थाने लेकर अाए ताे परिजनाें ने थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने दाेनाें बाप-बेटाें पर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। बिरलाग्राम पुलिस के मुताबिक सी ब्लाॅक निवासी युवती मंगलवार काे घर की अाेर जा रही थी।
तभी सी ब्लाॅक टापरि निवासी हरिशंकर पिता सुभाष चंद्र साहनी (56) व उसके बेटे सुभाष चंद्र पिता बाबुलाल साहनी (33) ने युवती पर रंग डालकर छेड़छाड़ की। युवती ने इसकी शिकायत बिरलाग्राम पुलिस में की। प्रशिक्षु अाईपीएस अभिनव चाैकसे पुलिस जवानाें के साथ पहुंचे ताे उनके साथ भी झूमाझमटी की गई।
जैसे-तैसे पुलिस जवान दाेनाें बाप-बेटे हरिशंकर अाैर सुभाष काे थाने लेकर अाई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर दाेनाें के खिलाफ छेड़छाड़ का ममला पन्जीकृत हो कर माहौल ना बिगडे ऐसी दशा मे प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।