नागदा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया आरपीएफ वर्दी धारक फर्जी आरक्षक, अदालत के आदेश पर भेजा जेल
नागदा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया आरपीएफ वर्दी धारक फर्जी आरक्षक, अदालत के आदेश पर भेजा जेल

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा । नागदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पकड़े गये फर्जी आरपीएफ आरक्षक को अदालत के आदेश पर शनिवार को जेल भेजा गया । जीआरपी ने इस पूरे मामले में 5 दिनों का रिमांड मांगा था। प्रकरण में पुलिस आरक्षक बनाने के लिए 3 लाख रूपए लेने वाले आरोपी शख्स पर कार्यवाही के लिए इन्तजार मे है।


सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी चौकी प्रभारी अजय मिश्र ने आरोपि श्रवण भारती को रिमांड की मांग को लेकर न्यायालय में पेश किया गया था। लेकिन अदालत ने जेल भेजने का आदेश दे दिया। आरोपि के माता- पिता के आने का इंतजार किया जा रहा है। यदि उनके पास ऐसे कोई दस्तावेज मिलेंगे जैसा कि आरोपि अपने बयान में बता रहा है कि आरपीएफ  में नौकरी दिलाने के नाम पर भूपेंद्रसिंह निवासी जयपुर ने 3 लाख रूपए श्रवण भारती से लिए थे । यदि इस बात के पुख्ता प्रमाण मिलते है तो भूपेद्रसिंह पर भी कार्यवाही की जाएगी।



ट्रेन में यात्रा के दौरान नागदा रेल्वे स्टेशन पर पकड़ा गया था


शुक्रवार सुबह 3.25 बजे जीआरपी एवं आरपीएफ  ने संयुक्त रूप से  ट्रेन जयपुर- बांद्रा  से यात्रा करते हुए आरपीएफ  की वर्दी पहने हुए श्रवण भारती पिता दूला  उम्र 22 वर्ष निवासी गांव गुरेरा जिला नागोर राजस्थान को पकड़ा था। यह ट्रेन स्टापेज के समय प्लेटफॉर्म पर चाय पीने की लिये उतरा था । तभी आरपीएफ एव जीआरपी के जवानो के द्वारा पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया आरोपी आरपीएफ का फर्जी आरक्षक है।


Popular posts
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव के घर आयकर विभाग की रैड, निकला 100 करोड़ कैश व 25 किलो सोना
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
कोराना पॉजिटिव शव के साथ ही कर डाला घिनौना खेल, भोपाल के तहसीलदार का अमानवीय चेहरा सामने आया, यह धरती का भगवान नहीं, खलनायक निकला
Image
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image