नि:शुल्क कोचिंग संस्थान तेजस एकेडमी से अपना भविष्य गढ़ रहे हैं युवक-युवतियां
नि:शुल्क कोचिंग संस्थान तेजस एकेडमी से अपना भविष्य गढ़ रहे हैं युवक-युवतियां

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहायक संचालक बने कमल सिदार 

  • तेजस एकेडमी की कोचिंग से 2018-19 में 52 छात्र-छात्राएं हुए विभिन्न पदों पर चयनित


रायगढ़, जिला प्रशासन द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग संस्थान तेजस एकेडमी से जिले के युवक-युवतियां अध्यापन प्राप्त कर अपना भविष्य गढ़ते हुए अपने परिवार सहित जिले का नाम रोशन कर रहे है। इसी कड़ी में तेजस एकेडमी के छात्र कमल सिदार जिनका चयन पीएससी 2018 में सहायक संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर हुआ है। कमल के पालक कृषि एवं मजदूरी कार्य कर जीवन यापन कर रहे है।


तीन भाईयों में सबसे छोटा कमल अपने परिवार में शासकीय नौकरी में जाने वाला पहला सदस्य है। उसकी प्रारंभिक प्राथमिक शिक्षा सहसपाली बरमकेला रायगढ़ से हुयी है। उसके पश्चात बीकाम तक शिक्षा लेने के बाद आवास मित्र के रूप में एक वर्ष रायगढ़ में कार्य किया। यहां उन्हें तेजस एकेडमी के माध्यम से नि:शुल्क कोचिंग योजना की जानकारी मिली।


जिससे पीएससी की तैयारी कर शासकीय सेवा में जाने का प्रयास प्रारंभ किया। कमल सिदार बताते है कि तेजस एकेडमी के माध्यम से उन्हें अपनी तैयारी की नींव मजबूत करने में सहायता मिली और प्रथम प्रयास में ही पीएससी में 455 वीं रैंक लाकर सहायक संचालक जैसे राजपत्रित अधिकारी के पद पर चयनित होने का मौका मिला। वे कहते है कि तेजस एकेडमी गरीब एवं निम्न आय वर्ग के छात्रों के लिए कारगर सिद्ध हुई है।


यहां शिक्षकों द्वारा परीक्षा के पाठ्यक्रम अनुसार तैयारी करवायी जाती है। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के तहत तेजस एकेडमी का संचालन रायगढ़ के पंजरी प्लांट स्थित नये ऑडिटोरियम में दो पालियों में अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन से किया जा रहा है। जिससे युवक-युवतियां सफलता प्राप्त कर रहे है। तेजस एकेडमी में लगभग 400 छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे हुए है और भविष्य की नींव तैयार कर रहे है।


नि:शुल्क कोचिंग संस्थान तेजस एकेडमी से सत्र 2018-19 में 52 युवक-युवतियां विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण होते हुए उच्च पदों में आसीन हुए है। जिनमें सहायक संचालक में कमल सिदार, सीजीपीएससी प्री में अनिल टोप्पो, रक्षा पाण्डेय, अजीत गुप्ता, राजकुमार, कौशल पटेल एवं कपिल पटेल, राहुल पटेल-नेट सेट, प्रयोग शाला सहायक में रंजीत गुप्ता, लोकेश्वर पटेल, ममता मालाकार, एवं ऐश्वर्या तिवारी, पटवारी में लोकेश्वर पटेल, एसएससी कांस्टेबल में भानुमति साव, आरपीएफ कांस्टेबल में रागिनी सिदार, एसएससीएमटीएस में वैभव जायसवाल, आर्मी क्लर्क में धीरेन्द्र प्रधान, आर्मी जीडी में परमेश्वर पाण्डेय, एसएससी जीडी में अजय सिंह, रोहित सिंह एवं नीरज सिंह, आईबीपीएस में कुमारी मोना सोनी, शीतल डनसेना


एवं कृपा शंकर सोनी, फारेस्ट गार्ड में रमेश कुमार, आर्मी में गुलाब पटेल एवं गगन राजपूत, लोके पायलट में कविता सिंह, सीजीटीईटी, सीटीईटी में श्रीमती सोनिया पटेल, चिकित्सा शिक्षा भर्ती में देव उरांव, सीजीपीएससी आईआरसीटीसी में सूरज नायक, रंजीत गुप्ता, कमलेश देवांगन, कृपाशंकर सोनी, खुशबू निराला विक्की प्रधान, ज्वाला सिंह क्षत्रीय, सोनू दास तथा चंद्रशेखर चौधरी, मार्क फीड एकाउन्टेंट में रमेश सिन्हा, सीएसपीडीसीएल में कृपाशंकर सोनी, हाईकोर्ट में मुकेश गुप्ता, व्यायाम शिक्षक में सुरेश कुमार, सम्मी पुरसेठ एवं जीतू सिंह तथा शिक्षक भर्ती में उत्तम कश्यप, उग्रसेन सिदार, संजय राठिया, देवलीना एवं सोनिया पटेल चयनित हुए है।


Popular posts
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव के घर आयकर विभाग की रैड, निकला 100 करोड़ कैश व 25 किलो सोना
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
कोराना पॉजिटिव शव के साथ ही कर डाला घिनौना खेल, भोपाल के तहसीलदार का अमानवीय चेहरा सामने आया, यह धरती का भगवान नहीं, खलनायक निकला
Image
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image